Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

यातायात पुलिस विराजमान और टेम्पू चालक बन गया पहलवान

$
0
0
bihar auto driver
पटना। दीघा थानान्तर्गत कुर्जी मोड़। गंगा किनारे,पाटलिपुत्र,पटना और दानापुर की ओर जाने वाली सड़क। आवाजाही करने के मार्ग चौराहा। सवारी उठाने के चक्कर में टेम्पू चालक। इसके कारण चौराहा जाम। टेम्प में सवारी को बैठाने में कहासूनी आम बात। यातायात पुलिस की उपस्थिति में दो टेम्पू चालकों में भिड़ंत। खुदा की कृपा के कारण मामला गंभीर नहीं बना। केवल एक-दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद मामला सलटा गया।

हुआ यह कि आगे वाले टेम्पू चालक ने पीछे वाले वाले चालक से कहा कि टेम्पू को पीछे कर ले। इस बात को लेकर टेम्पू में रहने वाले बाल खलासी और पहले वाले टेम्पू चालक के बीच में कहासूनी हो गयी। टेम्पू चालक ने बाल खलासी को खींचकर टेम्पू में बैठाना चाह रहा था कि आम आदमी के हस्तक्षेप के कारण मामला सलटा गया। अगर हंगामा के समय यातायात पुलिस धृतराष्ट्र बनकर खड़ी रही।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>