दानापुर। प्रगति ग्रामीण विकास समिति की रजत जयंती के द्वितीय दिन 24 फरवरी को संगठनात्मक पर जोर दिया जाएगा।बापू जी का सपना गांवघर में उतारने के क्रम में चलो गांव की ओर अवधारण को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी। एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप प्रियदर्शी की अध्यक्षता में बैठक की गयी।
इसके पहले प्रथम दिन 23 फरवरी रजत जयंती को लेकर चर्चा की गयी। 11 बजे से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा। मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने दीप जलाकर रजत जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। स्वागत भाषण, स्वागत नृत्य,संस्था के 25 साल के वृतांत यात्रा,अनुभव शेयर बाबूलाल चौहान, सिंधु सिंन्हा, उमेश कुमार, सुशीला देवी, सकुंती देवी, यशोमती देवी आदि करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विजय गौरेया करेंगे।
उदघाटन सत्र के बाद द्वितीय सत्र में खाघ सुरक्षा कानून-2013, संस्था के द्वारा नवाचार के माध्यम से गांवघर में बदलाव आदि पर भी चर्चा की जाएगी।