केंर्दीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत रोज नए-नए खुलासे हो रहे है।भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि थरूर की पत्नी की मौत आकस्मिक नहीं भी बल्कि उनकी हत्या की गई थी।उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वो अपने दावे के समर्थन में भी सबूत दे सकते हैं।स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि सुनंदा के पेट से लेकर ऊपर तक कई जगहों पर गंभीर जख्म थे।उनकी नाक दबाकर मुंह खोला गया जिसमें रूसी जहर डाला गया।स्वामी के आरोप पर शशि थरूर भड़क गए हैं।उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।
थरूर का कहना है कि सुनंदा की मौत में कोई साजिश नहीं है।गौरतलब है कि सुनंदा दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में रहस्यमय हालात में मृत पाई गई था।एसडीएम ने इस मामले की जांच की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है।परिवार का कहना था कि सुनंदा तनाव में थी।