Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

अमेरिका के 401K की तर्ज पर सेबी ने किया MF प्लान का प्रस्ताव

$
0
0
अमेरिका में पॉप्युलर 401K पेंशन प्लान से उत्साहित होकर सेबी ने एक नए म्यूचुअल फंड लिंक्ड रिटायरमेंट प्लान (एमएफएलआर) का प्रस्ताव किया है, जिससे कैपिटल मार्केट में 18,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के सालाना आमद की राह तैयार होने का अनुमान है।'401K'प्लान अमेरिका में काफी लोकप्रिय है और यह सरकार और एंप्लॉयर्स की पेंशन योजना के अलावा नागरिकों के लिए अडिशनल रिटायरमेंट सेविंग्स की तरह काम करता है।

इस प्रकार की योजनाओं से टैक्स लाभ के साथ निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलता है। इन योजनाओं में कुल 2500 अरब डॉलर (150 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) का निवेश अनुमानित है। सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) चाहता है कि सरकार '401K'प्लान की तरह एमएफएलआरपी योजनाओं को टैक्स इंसेंटिव मुहैया कराए। इससे कैपिटल मार्केट में कम-से-कम 18,000 करोड़ रुपए का सालाना फ्लो तैयार होने का अनुमान है। यह डोमेस्टिक सेविंग्स के कैपिटल मार्केट में निवेश का प्रमुख जरिया हो सकता है।

सेबी के प्रस्ताव के मुताबिक सरकार एमएफएलआरपी में 50,000 रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट प्रदान कर सकती है या इनकम टैक्स कानून की धारा 80 सी के तहत निवेश सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर सकती है, ताकि इस प्रकार के निवेश टैक्स छूट के लिए योग्य हो सकें। फिलहाल, धारा 80 सी के तहत कुछ म्यूचुअल फंड स्कीमों, बीमा योजनाओं और प्रोविडेंट फंड समेत अन्य क्षेत्रों में कुल एक लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट हासिल होता है।

म्यूचुअल फंड में देश की घरेलू बचत का छोटा हिस्सा (2.5 प्रतिशत फीसदी) ही निवेश के लिए जाता है, जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा करीब 44 फीसदी है। अमेरिका में करीब 22,000 अरब डालर के पेंशन बाजार में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी करीब 28 फीसदी है। सेबी का कहना है कि 401K तरह की स्कीम कई अन्य देशों में भी पाई जा सकती है, जहां टैक्स और बाकी इंसेंटिव के जरिए सरकार ने म्यूचुअल फंडों में जबरदस्त निवेश की राह तैयार की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>