अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता ने आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में 40 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। अपने 66 वें जन्मदिन पर एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव शांति, प्रगति और सौहार्द के मुद्दे पर लड़ेगी और सभी 40 सीटों पर जीतने की उनकी इच्छा है।
हालांकि, उनकी पार्टी वाम दलों- माकपा और भाकपा के साथ पहले ही चुनावी करार कर चुकी है। जयललिता ने तमिलनाडु में 39 सीट और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की लेकिन कहा कि पार्टी सहयोगियों को दी गयी सीटों के हिसाब से उम्मीदवार वापस ले लेगी।
उन्होंने कहा कि माकपा और भाकपा के साथ गठबंधन समझौते पर बातचीत जारी है और अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इसलिए, अन्नाद्रमुक उन निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवार वापस ले लेगी जो सहयोगियों के पास जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं तमिलनाडु के लोगों से न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि समूचे भारत में शांति, प्रगति और समद्धि के लिए सहयोग की अपील करती हूं।