सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत दिसंबर, 2013 तक एलपीजी सब्सिडी के तौर पर 2,000 करोड़ रुपये 6.6 करोड़ खातों में हस्तांतरित किए हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संप्रग सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए आज कहा कि दिसंबर, 2013 तक एलपीजी के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण 2,000 करोड़ रुपये का स्तर पार कर गया है। देशभर में 184 जिलों में छह करोड़ से अधिक उपभोक्ता एलपीजी के लिए डीबीटी का लाभ उठा रहे हैं।
भारतीय विशेष पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने देशभर में 51 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी किए हैं और केंद्र द्वारा प्रायोजित 28 योजनाओं को आधार से संबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि चार करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है और 156 बैंक प्रत्यक्ष सब्सिडी अंतरण में भागीदारी कर रहे हैं।