Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

रामविलास पासवान से बोकारो भर्ती मामले में पूछताछ कर सकती है सीबीआई

$
0
0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बोकारो इस्पात संयंत्र भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान से पूछताछ कर सकती है. इस मामले में कुछ प्रतिष्ठित लोगों के रिश्तेदार एजेंसी की जांच के दायरे में हैं. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर वार्ता कर रहे पासवान कुछ दस्तावेजों की बरामदगी के बाद जांच के घेरे में हैं. इन दस्तावेजों में संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि पासवान के कार्यालय से जुड़े लोग कुछ अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संबंधित मंत्री की मंजूरी के बगैर निचले स्तर के कर्मचारी इस तरह के कदम नहीं उठा सकते. हम इस संबंध में उनसे पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ को लेकर अंतिम फैसला जांच आगे बढ़ने के बाद किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि कुछ सफल अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों में पासवान के आधिकारिक आवास 12 जनपथ की सील और बोकारो इस्पात संयंत्र में जगह देने के लिए उनके नामों की सिफारिश करने वाले उनके स्टाफ के पत्र मौजूद हैं.

पासवान मई 2004 से मई 2009 के बीच संप्रग सरकार के दौरान केंद्रीय रसायन, उर्वरक और इस्पात मंत्री थे और इन नियुक्तियों में कथित घपला उनके कार्यकाल के दौरान हुआ. सीबीआई ने जनवरी में वर्ष 2008 में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में मध्यम और कनिष्ठ प्रबंधन स्तर पर नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से संबंधित दो अलग अलग मामले दर्ज किए थे, जिसमें संयंत्र के एक पूर्व कार्यकारी निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया गया था.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>