नयी दिल्ली, 23 नवंबर, वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब पाने से चूके भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 पुरूष युगल खिलाड़ियों में पहुंच गये। भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना को वर्ष के आखिरी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में अपने लाजवाब प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में मिला है और अब वह तीन स्थान उठकर नौंवें स्थान पर पहुंच गये हैं। 35 वर्षीय बोपन्ना के 5530 रेटिंग अंक हैं।
बोपन्ना अपने रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मेर्जिया के साथ लंदन में हुये वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार गये थे। इसी के साथ उन्होंने सत्र का अंत चार खिताबों के साथ किया। वह युगल रैंकिंग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी भी हैं। अन्य भारतीयों में अनुभवी लिएंडर पेस अपने 41वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि पूरव राजा एक स्थान गिरकर 93वें स्थान पर खिसक गये हैं।
पुरूष एकल रैंकिंग में भारत के यूकी भांबरी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं और वह अपने 91वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि डेविस कप खिलाड़ी साकेत मिनैनी दो स्थान उठकर 171वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता सोमदेव देववर्मन अपने 179वें स्थान पर बरकरार हैं। महिला युगल रैंकिंग में अपनी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ इस वर्ष 10 खिताब जीत चुकीं सानिया मिर्जा 11355 रेटिंग अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि अंकिता रैना महिला एकल रैंकिंग में 243वें स्थान पर बरकरार हैं और एकल में भारत की शीर्ष खिलाड़ी भी हैं।