Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

फेडरर ने जोकोविच को 2016 में सतर्क रहने की दी सलाह

$
0
0
fedrer-warn-djokovich-in-2016
लंदन, 23 नवंबर, वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच को आगाह करते हुये कहा कि आगामी वर्ष उनके लिये सुनहरा नहीं साबित होगा। 34 वर्षीय स्विटजरलैंड के फेडरर ने कहा “हर समय इसी गति और लय में खेलते रहना आसान बिल्कुल नहीं है। बहुत कम अंतर, एक ब्रेक प्वाइंट से सारा परिणाम बदल सकता है। आप हमेशा जीतते ही नहीं रह सकते हैं और आखिर में अंतर बहुत कम ही रहता है। इसीलिये जोकोविच का यह वर्ष बेहद शानदार गुजरा है, मैं इस स्थान पर रह चुका हूं इसलिये मुझे पता है कि साल दर साल खुद को बरकरार रखना कितना चुनौतीपूर्ण रहता है।” 

उन्होंने कहा “जोकोविच दोगुने उत्साह के साथ आगे भी लगातार बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे लेकिन आप एक ही वर्ष की उपलब्धियों को बार बार दोहराते नहीं रह सकते है। यह इतना आसान नहीं होता है आपको शारीरिक और मानसिक रुप से खुद को लगातार फिट बनाये रखना पड़ता है। निश्चित तौर पर आने वाला समय उनके लिये मुश्किल साबित होगा।” 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने एटीपी फाइनल्स का खिताबी मुकाबला 6-3, 6-4 से गंवा दिया। इस जीत के बाद जोकोविच ने फेडरर के खिलाफ अपना कॅरियर रिकार्ड 22-22 से बराबर कर लिया जो कि पहली बार हुआ है। 

28 वर्षीय जोकोविच के लिये यह वर्ष स्वर्णिम साबित हुआ है। उन्होंने वर्ष में यूएस, विंबलडन और आस्ट्रेलियन आेपन के रुप में तीन ग्रैडस्लैम खिताब सहित कुल 11 खिताब अपनी झोली में डाले। इस वर्ष खेले गये कुल 88 में से 82 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles