लंदन, 23 नवंबर, वेनेजुएला के तेल मंत्री का कहना है कि यदि तेल निर्यातक देशों का प्रमुख संगठन (ओपेक) अपनी मौजूदा नीतियों पर अड़ा रहा तो अगले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 25 डॉलर तक उतर सकता है। वेनेजुएला के तेल मंत्री ने रविवार को कहा कि ओपे कच्चा तेल की कीमतों को लेकर युद्ध की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के बीच खामोश नहीं रह सकता। कच्चा तेल बाजार में स्थिरता लाने के लिए उसे कदम उठाने होंगे। यह पूछे जाने पर कि यदि ओपेक अपनी नीतियों में बदलाव नहीं करता है तो वह अगले साल कच्चा तेल की कीमत कहां आंकते हैं, उन्होंने कहा कि यह 25 डॉलर प्रति बैरल तक उतर सकता है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जून में 115 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को भी पार कर चुका कच्चा तेल उसके बाद से लगातार गिरावट में है। आज लंदन में ब्रेंट क्रूड 43.76 डॉलर प्रति बैरल तथा अमेरिकी क्रूड 40.64 डॉलर प्रति बैरल रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह ब्रेंट क्रूड भी 40 डॉलर से नीचे उतर सकता है क्योंकि अति आपूर्ति के साथ मजबूत अमेरिकी डॉलर लगातार इस पर दबाव बनाये हुये है।