Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 नवम्बर)

$
0
0
कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने माना मतदाताओं, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार

झाबुआ---रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के साथ-साथ कांग्रेस के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और मैदानी कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस के मोर्चा संगठनांे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार मानते हुए कहा है कि राज्य एवं केन्द्र में कांग्रेस के सत्ताविहिन रहते हुए भी कांग्रेसजनों ने जिस प्रतिबद्धता, समर्पण और उत्साह के साथ पार्टी को जीताने के लिए रात-दिन जो कड़ी मेहनत की है उसने कांग्रेस की भावी संभावनाओं की नींव रख दी है। जिन व्यक्तियों और संस्थाओं ने भी इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किसी न किसी रूप में कोई मदद की है उनके प्रति भी श्री भूरिया ने कृतज्ञता जाहिर की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को चुनाव प्रचार के दिनों में कांग्रेस को संतुलित कवरेज देकर उत्साहित किया, उसके लिए आभार माना है। आपने निर्वाचन तंत्र, पुलिस और प्रशासन को इस बात के लिए धन्यवाद दिया है।

संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने माना आभार

झाबुआ---उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया, कांग्रेस के चुनाव संचालक शंातिलाल पडियार और युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ नेता रमेश डोशी अधिवक्ता, के अलावा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस कमेटियों के जिला अध्यक्षों- निर्मल मेहता (झाबुआ), सरदारसिंह पटेल (अलीराजपुर) और प्रभु राठौर (रतलाम ग्रामीण) एवं विनोद मिश्रा मामा (रतलाम शहर) तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आचार्य नामदेव और हर्ष भट्ट ने भी संसदीय क्षेत्र के समस्त कांग्रेसजनों और उपचुनाव में पार्टी की मदद करने वाले सभी सहयोगियों और मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा है कि इस उपचुनाव के समय आम कांग्रेसजनों में पार्टी के प्रति जो लगाव पुनः देखने को मिला है वह संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में पार्टी की भावी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने में सहायक होगी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को अपनी यही एकजुटता और सक्रियता भविष्य में भी बनाए रखना होगी जिससे कि भविष्य के चुनावों में उसके पुराने दिन वापस लौट सके।

सेवा ही यज्ञ, तप और तीर्थ है- नगीनलाल पंवार
  • साई सप्ताह में छटवे दिन भी हुए नाम संकीर्तन

झाबुआ’----मानव सेवा से बढकर कोई धर्म नही होता है । आपयदि पूजा -पाठ, तप, अनुश्ठान नही भी करे और केवल परहित के कामो के महत दरिद्रनारायण की निष्चन भाव से सेवा करेगें तो परमात्मा काफी प्रसन्न होते है । सेवैव यज्ञष्च,तपष्च तीर्थम् अर्थात सेवा ही यज्ञ, तप और तीर्थ है यह बात हमारे वेदों में हजारों साल पहले ही कही जाचुकी है और आज भी यह सामयिक है । श्री सत्यसाई बाबा तो भजन कीर्तन, पूजा,पाठ से बढ कर सेवा को ही सबसे बडा भक्ति मार्ग बताते है। बाबा ने स्वयं भी इसका उदाहरण प्रस्तुत करके जन सेवा के कार्यो के माध्यम से हजारों लाखों लोगों की तकलिफो के निवारण के लिये काम किया है । सेवा परमोधर्म यह बात महावीर स्वामी ने भी कही है । इसलिये हम सबकों चाहिये प्रति दिन किसी न किसी जरूरतमंद गरीब की सेवा में जरूर सलग्न रहे ताकि परमात्मा का अनुग्रह सतत प्राप्त होता रहे । उक्त उदबोधन सत्यसाई सप्ताह के छटवे दिन रविवार को समिति द्वारा आयोजित बोद्धिक कार्यक्रम में नगीनलाल पंवार ने व्यक्त किये ।  समिति द्वारा छटवे दिन भी रविवार को नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में साई भक्तों ने भाग लिया तथा भजनों की प्रस्तुतिया दी । महामंगल आरती मंगल यावले द्वारा उतारी गई तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

देव प्रबोधिनी एकादषी को मंदिरों में हुए तुलसी विवाह के धार्मिक आयोजन

jhabua news
झाबुआ---षास्त्रों के अनुसार देव उठनी एकादषी से छह माह के लिये देवताओं का दिन प्रारंभ होता है । अतः तुलसी का भगवान श्री हरि विश्णु को षालीग्राम स्वरूप् के साथ प्रतीकात्मक विवाह कर श्रद्धालुओं द्वारा उन्हे बैकुण्ठ को विदा करने का परम्परागत पर्व रविवार को प्रबोधिनी अर्थात देव उठनी एकादषी को नगर के देवालयों में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । मान्यता है कि हरि प्रबोधनी एकादषी  को  तुलसी जी पृथ्वी लोक से बैंकुंठ लोक मे चली जाती हे और देवताओं की जागृति होकर  उनकी समस्त षक्तियां पृथ्वी लोक में आकर कल्याणकारी बन जाती है । नगर के राधाकृश्ण मार्ग स्थित सत्यनारायण मंदिर में रात्री 8 बजे से स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा  तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । तुलसी जी के माता-पिता के प्रतिकात्मक रूप  में योगेष गोलिया एवं श्रीमती लता गोलिया ने कन्यादान की रस्म अदा की । पण्डित गणेष उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ भगवान षलिग्राम एवं माता तुलसी का मंत्रोच्चार के साथ परिणय संपन्न करवाया एवं सात फेरों की रस्म पूरी करवाई ।  इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती कुंता सोनी,कृश्णा सोनी, महिला अध्यक्षा लक्ष्मी सोनी, प्रमीला, विमला,राधा, रूकमणी,पुश्पा,चंचला सोनी,रजनी, दीपा, चंदा, सुषीला, षिवकुमारी सोनी मीना, पुश्पा कोठारी सहित बडी संख्या में महिलाओं ने अक्षत पुश्प  की वर्शा कर परिणय संस्कार के दौरान सिंचावनी की रस्म अदा की । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी प्रदीप भटृ ने तुलसी विवाह संस्कार में सराहनीय सहयोग प्रदान किया ।

चारभूजा मंदिर में भी हुआ तुलसी विवाहः-स्थानीय दषा नीमा समाज द्वारा स्थनीय समाज के चारभूजा नाथ मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया । पण्डित विष्वनाथ षुक्ला ने वैदिक मंत्रों के साथ तुलसी विवाह की रस्म संपन्न करवाई । तुलसी जी के प्रतिमात्मक मातापिता के रूप  में विलास सारोलकर एवं श्रीमती सुशमा सारोलकर ने कन्यादान एवं सप्तपदी की रस्त का निर्वाह किया । कार्यक्रम में संजय षाह सहित बडी सख्या में समाज जनों ने भागीदारी की । तुलसी विवाह संपन्न होने के बाद महा आरती केसाथ ही प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया । वही स्थानीय गोवर्धननाथ जी हवेली में भी रात्री दस बजे से विधि विधान से तुलसी विवाह का  आयोजन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आयोजित हुआ ।

श्रद्धा और भक्तिके साथ हुई गो पालकों के निवास पर गोवर्धन पूजा

झाबुआ---दीपावली के दूसरे दिन गौ-वंष पालकों द्वारा गाय के गोबर से  गोवर्धन जी की स्थापना की गई थी । षास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृश्ण पर इन्द्र के कुपित हो जाने पर भगवान कृश्ण ने अपनी चट्टी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण करके ब्रजवासियों की रक्षा करके उन्हे दीपावली के दूसरे दिन गाय के गोबर से गोवर्धन की स्थापना करने तथा गौ पूजन करने से समभी व्याधियों एवं परेषानियों से मुक्ति का मार्ग बताया था । इसी परम्परा के अनुसार देव प्रबोधिनी एकादसी जिस दिन भगवान जागृत होते है के दिन गोवर्धन पूजा विधि विधान से कर गोवर्धन पर्वत के 11 दिवसीय पर्व के समापन के तहत आज गवली समाज सहित गौवंष पालकों द्वारा गोवर्धन पूजा की गई । श्रीमती यषोदाबाई गवली के अनुसार परम्परागत रूप  से उनके परिवार एवं जाति में भगवान श्रीकृश्ण के काल से ेही गोवर्धन पूजा विधि विधान से की जाती है तथा भगवान श्रीकृश्ण को कम्बल, लाठी के अलावा सभी मौसमी सब्जिया, फल, मीठाई आदि का नैवेद्य अर्पित करके विधि विधान से पूजा की जाती है । और इस पूजा के बाद ही वर्जित सब्जिया जिसमें मूली, मैथी, सिंगाडे, बैर, गाजर आदि षामील सेू खाने में उपयोग में ली जा सकती है । नगर में आज कई गोपालकों ने अपने घरों के आगे बनाये गये गोबर के गोवर्धन पर्वत की पूजा करके विधि विधान से उन्हे बिदा किया ।

खेडापति हनुमान एवं प्राणरक्षक हनुमान मंदिर पर होगा छप्पनभोग अर्पण

झाबुआ---स्थानीय तुलसी गली स्थित श्री खेडापति हनुमान मंदिर पर तथा करडावद फोर लेन पर स्थित चमत्कारिक प्राणरक्षक हनुमान मंदिर में बेंडबाजो एवं आतिषबाजी के साथर छप्पनभोग अर्पण का कार्यक्रम आयोजित हो रहा हैॅ । श्री खेडापति हनुमान मंदिर भक्त मंडल के ओम सोनी एवं पूजारी प्रकाष त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 25 नवम्बर को सायंकाल साढे पांच बजे बेंड बाजों एवं भव्य आतिषबाजी के साथ भगवान हनुमानजी को छप्पनभोग अर्पण का भव्य आयोजन किया गया है । इस अवसर पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण किया जावेगा । आयोजको ने नगर की धर्मप्राण जनता से इस आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है ।इसी तरह 25 नवम्बर बुधवार को प्रातः 9 बजे करडावद स्थित फोर लेन पर बिराजित प्राण रक्षक हनुमान जी को छप्पन भोग प्रसादी अर्पण की जावेगी । मंदिर के पुजारी  टीटू बदिया एवं आयोजक ओम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजे बाजे के साथ छप्पनभोग अर्पण, महा मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण में अधिक से अधिक  संख्या में पधार कर धर्मलाभ लेवें ।

श्री सत्यसाई जन्मोत्सव पर लक्ष्यार्चन एवं नारायण सेवा हुई 

झाबुआ---श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा सोमवार को विवेकानंद कालोनी स्थित सत्यधाम पर श्री सत्यसाई बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक मंत्रोच्चार के साथ लक्ष्यार्चना का आयोजन किया गया जिसमें साईभक्तों ने हर मंत्र के साथ भगवान के चित्रों पर गेहू के दानों से अभिशेक किया । वही दोपहर 11 बजे से स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम पर बच्चों को मिठाई एवं फल का वितरण समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी, नगीनलाल पंवार एवं श्रीमती ज्योति सोनी द्वारा किया गया ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने खोया आपा, अर्नगल आरोप मुख्यमंत्री व प्रषासन पर लगाये

झाबुआ---कांगे्रस के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने निवास पर इलेक्ट्रानिक से जुडे मीडियाकर्मियों को बुलाकर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारवार्ता के माध्यम से उपस्थित चैनल के प्रतिनिधियों से चर्चा में भाजपा सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान स्थानीय गुंडो के माध्यम से मेरी हत्या करवा सकते है इस प्रकार के निर्देष उन्होंने स्थानीय गुंडो को दिये है। वही यह आरोप भी लगाया कि पोलेटेक्निक काॅलेज पर रखी ईवीएम मषीनों में वे गडबडी कर सकते है। इसलिये हम पहरेदारी करने के लिये वहां पर सोयेंगे। भाजपा के वरिश्ठ नेताओं ने सामूहिक रूप से भूरिया के उक्त आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि वे अपनी संभावित हार को देखकर बौखला गये है और वे अर्नगल आरोप भाजपा सरकार के मुखिया एवं प्रषासन  पर लगा रहे है। तत्संबंध में हमारे प्रतिनिधि को वरिश्ठ आदिवासी नेता गौरसिंह वसुनिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाष षर्मा, जिला मंत्री ओ पी राय, झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल, महामंत्री प्रवीण सुराना, अजजा मोर्चे के प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, रामचंद्र भाबोर, भारत भूरिया आदि ने उक्त आरोप की कडी भत्र्सना करते हुए निंदा की।

आज 24 नवम्बर को प्रेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्राॅग रूम
  • 18 राउण्ड में होगी गणना कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने
  • मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ----संसदीय क्षैत्र उप निर्वाचन-2015 संसदीय क्षैत्र 24-रतलाम (अजजा) के लिये मतगणना आज 24 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना के लिए शासकीय पाॅलिटेक्नीक काॅलेज, झाबुआ में स्थित स्ट्राॅग रूम प्रातः 7.00 बजे सामान्य प्रेक्षक श्री अमित कुमार एवं डाॅ. अरूणा गुप्ता, अभ्यर्थि,निर्वाचन अभिकर्ता, प्राधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में खोला जाएगा। लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना आज 24 नवम्बर को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएॅ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविधालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर स्ट्रांग रूम गणना कक्ष एवं कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना18 राउन्ड में पूर्ण होगी। मतगणना के लिये विधानसभा वार 18-18 टेबल लगाई गई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला की गणना 16 राउन्ड में, पेटलावद की 17 राउन्ड एवं झाबुआ की 18 राउन्ड में पूर्ण होगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा पाॅलीटेक्नीक कालेज झाबुआ में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डाबर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।

झाबुआ जिले में 62 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ
  • 60 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओ ने मतदान किया

झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिए रतलाम संसदीय क्षैत्र 24 के लिए आज 21 नवम्बर को विधानसभा क्षैत्र 193-झाबुआ, विधानसभा क्षैत्र-194-थांदला एवं विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद में प्रातः 7ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक षांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लगभग 62  प्रतिषत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें में लगभग 64.08 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 60.08 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ 193 में कुल 317 मतदान केन्द्र पर लगभग 52.21 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षैत्र थांदला 194  में कुल मतदान केन्द्र 274 पर लगभग 73.01  प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षैत्र पेटलावद 195 में कुल 295 मतदान केन्द्र पर लगभग 62.05 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। विधानसभा क्षैत्र झाबुआ में 53.7 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 50.6 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया थांदला में लगभग 74.9 प्रतिशत  से अधिक पुरूष, एवं लगभग 71.3 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। पेटलावद में लगभग 63.5 प्रतिशत से अधिक पुरूष एवं लगभग 60.05 प्रतिशत से अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया। 

लूट का अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ---फरियादी राधाकृष्ण पिता चुन्नीलाल श्रीवास्तव, उम्र 55 वर्ष, निवासी पाथर खेडा सारणी जिला बैतुल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वार्ना गाडी क्र0 एम0पी0-49-टी-0834 से गुजरात से इंदौर जा रहे थे कि सडक खराब होने से गाडी धीमी चला रहे थे। अज्ञात 3-4 बदमाश गाडी का दरवाजा खोलकर चाबी निकाल ली व चाकू दिखाकर डरा धमाकर कर पत्नी माया का मंगलसूत्र, चेन, व नोकिया मोबाईल सिम नं0 81098-53947 तथा 2 एटीएम कार्ड, दस्तावेज, व अन्य मोबाईल चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 713/15, धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

गुमशुदगी के तिन प्रकरण पंजीबद्ध
  
झाबुआ--- फरियादी जलीया पिता भावजी देवदा, उम्र 55 वर्ष, निवासी कालापान ने बताया कि उसकी लडकी संगीता पिता जलीया, उम्र 25 वर्ष निवासी कालापान घर से बिना बताये कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 56/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही मंगा पिता टिहिया मोहनीया, उम्र 48 वर्ष, निवासी गोपालपुरा ने बताया कि दल्लुबाई पिता राकेश मेंडा, उम्र 19 वर्ष निवासी गोपालपुरा गाय गोहरी देखने झाबुआ आयी थी, जो वापस नहीं आयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 57/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक अन्य प्रकरण मे श्याम पिता बाबुलाल त्रिवेदी, उम्र 25 वर्ष, निवासी झाबुआ ने बताया कि रेणु पति श्याम, उम्र 23 वर्ष निवासी झाबुआ अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 58/15 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का  प्रकरण पंजीबद्ध
       
झाबुआ---अनकीबाई पति रमेश निनामा, उम्र 42 वर्ष निवासी बावडी की सिर में आई चोंटो के कारण प्राथमिक उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्र0 100/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>