लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अपर कलेक्टर (विकास) श्री चन्द्रमोहन मिश्र ने आज विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।
दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें
जिले के सभी दो पहिया वाहन चालकों से पुलिस अधीक्षक द्वारा आग्रह किया गया है कि वे हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। ततसंबंध में उच्च न्यायालय द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसका जिले में अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पूर्व मंे ही मोटरयान डीलरों को दो पहिया यान की बिक्री के समय आईएसआई मार्क हेलमेट दिया जाना अनिवार्य किया गया है। ततसंबंध में पुनः निर्देश प्रसारित किए गए है। सड़कों पर दो पहिया यान चालको के लिए उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने की अनिवार्यतः की गई है। जिसकी समय-समय पर पुलिस विभाग के द्वारा जांच पड़ताल की जाएगी।
सुपोषण अभियान तहत प्रशिक्षण जारी
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया है कि जिले में क्रियान्वित सुपोषण अभियान की निहित बिन्दुओं से अवगत कराने के उद्धेश्य से परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण विभागीय एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले को संयुक्त रूप से दिया जा रहा है। जिले की छह परियोजनाओं में संयुक्त प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर आयोजित किया गया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया कि विदिशा जिले की नौ परियोजनाओं में कुल 45 स्नेह शिविरों का आयोजन दिसम्बर माह की नौ से 17 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। पूर्व तैयारियों के मद्देनजर 23 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक परियोजना स्तर पर 45 गावं की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वेच्छा से कार्य करने हेतु आगे आए दो-दो पोषक मित्रो को प्रशिक्षित किया जाएगा। ततपश्चात् 30 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक जिला स्तर पर पोषण सहयोगिनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यकर्ता एवं पोषक मित्रो को सुपोषण अभियान के उद्धेश्यों से भलीभांति अवगत कराया गया है और उनकी पूर्ति हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रसारित किए गए है। पूर्व में अथवा अभियान के दौरान अतिकम वजन के पाए जाने वाले बच्चों को एनआरसी से लाभांवित कराने के शत प्रतिशत प्रयास किए जाएं के भी निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 को
जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 दिसम्बर को किया गया है। जिला एवं तहसील न्यायालय क्रमशः बासौदा, सिरोंज, कुरवाई एवं लटेरी में एक साथ आयोजित की गई है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रणजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित नेशनल लोक अदालत की तैयारियां अंतिम दौर में है। जिला विधिक सहायता अधिकारी ने जानकारी देेते हुए बताया है कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण से आमजन लाभांवित हो सकें इसके लिए प्री-सिटिंग बैठके सतत जारी है। उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के प्रकरणो का समावेश किया गया है। समस्त न्यायालयों में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इंस्टूमेट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा भू-अर्जन तथा नगरपालिका, नगर पंचायत आदि के प्रकरणांे का निराकरण किया जाएगा।
रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए आठ को रवाना होंगे, तीर्थ यात्रियों से आवेदन 30 तक आमंत्रित
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री रामेश्वरम् के लिए आठ दिसम्बर को स्पेशल टेªन विदिशा से रवाना होंगी। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के द्वारा जिले को 337 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रामेश्वर तीर्थ दर्शन के लिए तीर्थ यात्री अपने आवेदन 30 नवम्बर तक स्थानीय तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। योजना का जिनके द्वारा पूर्व में लाभ लिया जा चुका है वे पुनः आवेदन ना करें। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। तीर्थ यात्रिओं के साथ सात अनुरक्षक भी साथ जायेंगे।