मुंबई, 24 नवंबर, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कहा कि खतरनाक हेपेटाइटिस बी के वायरस के देर से पता चलने के कारण उनके लीवर का 75 प्रतिशत भाग खराब हो गया है और अब वह 25 प्रतिशत लीवर के साथ जी रहे हैं। श्री बच्चन कल हेपेटाइटिस बी के प्रचार के लिए एक कार्यक्रम में कहा कि कोई भी व्यक्ति 12 प्रतिशत लीवर के साथ सामान्य जीवन जी सकता है। उन्हाेंने कहा “ हेपेटाइटिस बी का वायरस उनके शरीर में तब आया जब कुली फिल्म के दौरान वह घायल हो गये थे और कई लोगों ने उन्हें अपना खून दिया था और उसी में से किसी को हेपेटाइटिस बी था जिसके कारण उनके शरीर में इसका वायरस आ गया लेकिन उन्हें यह बहुत बाद में पता चला।”
उन्होंने कहा“ बाद में स्वास्थ्य जांच में पता चला कि उनका लीवर 25 प्रतिशत ही काम कर रहा है।” उन्होंने कहा कि उन्हें समय पर अच्छा इलाज मिला जिसके वजह से वह ठीक हो गये लेकिन देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें समय पर दवा नहीं मिल पाती । श्री बच्चन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में लोगों में जागरूकता फैलाने वालों से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुयी।