Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
ज्ञान से बडा व्यक्ति का आचरण होता है  - के के त्रिवेदी
  • उत्साह के साथ मनाया श्री सत्यसाई जन्मोत्सव

jhabua news
झाबुआ---परमात्मा की भक्ति से आत्मा परमात्मा के बीच की दूरिया समाप्त हो जाती है और एकाकार की स्थिति निर्मित उत्पन्न होती है । ईष्वर के नाम अनेक है किन्तु उनके प्रत्ये कनाम के पिदे अनाम षक्तिया होती है । ईष्वर साकार एवं निराकार दोनो रूपो  को जानने का प्रयत्न करना चाहिये । सदगुरू के प्रवचन से ईष्वर की उस स्थिति का पता चलता है कि उसका अंष सर्वत्र विद्यमान है । गुरू हमेषा परमार्थ के लिये ही अपनी भूमिका का निर्वाह करता है ।सत्यसाई बाबा में चुम्बकीय आकर्शण होकर वे महान विभूति माने गये है । उन्होने परमार्थ के लिये गंगा-कावेरी जल परियोजना के माध्यम से सूखे रायलसीमा क्षेत्र के घर घर घर पेय जल पहूंचाने का स्थाई पारमार्थिक कार्य किया । हमारे चर्मचक्षु हमेषा चमत्कार देखने का प्रयास करते है । मानव मात्र में  सहिश्णुता,प्रेम व परमात्मा के अनुग्रह की लालसा बनी रहती है । अन्तर्चक्षु से यदि मनन करे तो हमे निष्चित ही सारी भा्रतियां दूर हो जावेगी । ऐसी भ्रांतियो का दूर करने वाला ही सच्चा गुरू होता है , दृश्टि यदि इन भ्रमों से दूर हो जाती है तो सारे भ्रम दूर हो जाते है । ओम के उच्चारण में ओकार की ध्वनि के अंतराल के बीच षांति का आभास होता है । ब्रह्म के दो रूपों में नाद ब्रह्म एवं स्थुल ब्रह्म  है और स्थुल ब्रह्म में हम साकार स्वरूप में देखते है । नाम जप करते है तो जीवन षांति व आत्मा के आनंद का प्रारंभ हो जाता है । ज्ञान से बडा व्यक्ति का आचरण होता है  आचरण यदि जीवन में नही उतरता है तो सब कुछ षून्य ही है । धर्म धारण करने की वस्तु है । जीवन मे जितना ष्वास का महत्व है उतना ही जीवन की सफलता के लिये गुरू पर अटूट विष्वास का होना होता है । गुरू के मुख से उनके वचनों को ताजगी एवं विष्वास के साथ ्रग्रहण कियाजाना चाहिये । जिनका हृदय पवित्र होता है वे महान होते है । प्रेम ही प्रसन्नता का नाम है । ज्ञान से श्रेश्ठ आचरण होता है और उससे भी श्रेश्ठतम प्रेम होता है । ईष्वरीय प्रेम आकाष में उन्मुक्त विचरण करने वाले पंक्षी की तरह है जबकि मनुश्य का प्रेम पिंजरी में बंद पक्षी की तरह होता है । पवित्र व्यक्ति वही होता है जो सबके सुख में सुख और सबके दुख में दुखी हो । स्वाध्याय,सत्संग एवं सेवा भाव तथा षरणागति  के लक्षण होने से मानव मानव कहलाने का अधिकारी होता है । उक्त प्रेरक आध्यात्मिक उदबोधन प्रो, के,के,त्रिवेदी ने 23 नवम्बर को रात्री में श्री सत्यसाई बाबा के 90 वे जन्मोत्सव पर उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए कही । श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा 23 नवम्बर सोमवार को श्री सत्यसाई बाबा का 90 वां जन्मोत्सव धुमधाम के साथ मनाया गया । प्रातःकाल लक्ष्यार्चन एवं महा नारायण सेवा के बाद सायंकाल सत्यधाम पर नामसंकीर्तन का आयोजन किया गया । सर्वधर्म भजन के बाद प्रो. त्रिवेदी के बोद्धिक का आयोजन हुआ । पूरे सत्धाम को दुल्हनकी तरह सजाया गया । महामंगल आरती समिति संयोजक राजेन्द्र सोनी ने की इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा बाबा के जन्मोत्सव पर केक काट कर एक दुसरे को बाबा के जन्मोत्सव की बधाईया दी गई । सात दिन तक चले सत्यसाई सप्ताह का आज समापन हुआ ।

नागर बा्रह्मण समाज ने अन्नकुट का आयोजन किया 

झाबुआ---नागर बा्रह्मण समाज द्वारा 21 नवम्बर षनिवार को उन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर समाज जनों द्वारा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक स्थानीय कलाजी मंदिर स्थित मंदिर में श्री हाटकेष्वर महादेव का रूद्र पाठ करते हुए अभिशेक किया । तथ आरती एवं नेवेद्य प्रसादी अर्पित की गई । कार्यक्रम में राजेष नागर, नारायण प्रसाद नागर, पंकज नागर,मितेष नागर, लक्ष्मीकांत नागर,प्रवीण नागर, षंषांक नागर, विट्ठन नागर, निलेष नागर ,गिरीष नागर, द्विजेन्द्र व्यास, रजनीकांत नागर आदि ने अन्नकुट आयोजन में सराहनीय सहभागिता की । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सुभाश नागर ने सभी समाज जनों का आर्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर समाज जनों की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि हाटकेष्वर मंदिर के महादेव को कलाजी  महाराज के स्थानक के पास बिराजित करने व साई बाबा की प्रतिमा को हाटकेष्वर महादेव के स्थान पर स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । जिसका समस्त व्यय नागर समाज द्वारा वहन करने का निर्णय भी लिया गया ।

लोकसभा उप निर्वाचन 2015 का परिणाम घोषित
  • संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम से कांग्रेस अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया निर्वाचित घोषित

jhabua news
झाबुआ---लोकसभा उप निर्वाचन 2015 में संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लिए झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो के मतो की गणना स्थानीय पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में की गई। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिए नियुक्त रिटर्निग अधिकारी झाबुआ कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा संपूर्ण संसदीय क्षैत्र के गणना परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी श्री कांतिलाल पिता नानूराम को 535781 मत मिले, भाजपा से अभ्यर्थी सुश्री निर्मला पिता दिलीपसिंह भूरिया जिला झाबुआ को 446904, जनता दल यूनाईटेड से श्री विजय हारी को 21549 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री कैलाश वसुनिया को 5339 मत, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कसनसिंह चैहान को 14248 मत, समता समाधान पार्टी केे श्री जालमसिंह को 3303 मत प्राप्त हुए, निर्देलीय अभ्यर्थी पवनसिह डोडियार को 9198 मत, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री जोसफ माल को 6601 प्राप्त हुवे। कुल विधिमान्य मत 1042923 डाले गये। उपरोक्त में से कोई नहीं नोटा विकल्प को 24342 मत प्राप्त हुवे। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी इण्डियन नेशनल कांग्रेस से श्री कांतिलाल भूरिया को संसदीय क्षेत्र-24 रतलाम से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन परिणाम की घोषणा करने के बाद निर्वाचित उम्मीदवार को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मतगणना स्थल पर रिटर्निग अधिकारी संसदीय क्षैत्र 24 रतलाम डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधिक्षक झाबुआ श्री संजय तिवारी, झाबुआ के प्रेक्षक श्री अमित कुमार  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर तीनो विधानसभा क्षेत्रो के सहायक रिटर्निग अधिकारी, सहित मतगणना कार्य से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

जमीन विवाद मे हत्या 
       
झाबुआ---फरियादी नरिया पिता पेमा डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी फुटिया ने बताया कि आरोपी जामसिंह पिता बाबु डामोर, रामु पिता बाबु दिनेश पिता जामसिंह, बाबु पिता प्रेमा, काला पिता बाबु, टिटिया पिता जामसिंह निवासीगण ने फरि0 को बोले यह जमीन हमारी है गांव छोडकर चला जा कहकर एकमत होकर भुरा को मारने दौडे बीच-बचाव करने आया पिंजु को आरोपी जामसिंह ने जाने से मारने की नीयत से सिर में लटठ मारा, जिससे पिंजु पिता पेमा डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी फुटिया की मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 715/15, धारा 302,147,148,149,341 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- फरियादी ने बताया कि वह सांई मंदिर के पास खडी थी। आरोपी प्रकाष पिता वेस्ता भिलाला, विषाल पिता खेमचंद सिंगाड, निवासीगण झाबुआ के मो0सा0 लेकर आये व चल तुझे आगे छोड देते है, कहकर मो0सा0 पर बैठाकर माधौपुरा स्कूल के पीछे नदी किनारे ले गये, चिल्लाने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर दोनों आरोपी प्रकाष व विषाल ने खोटा काम किया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 714/15, धारा 376(2)(जी) 323,506 ताहि व 3/4 लै0अप0से बा0का संर0 अधि0 2012 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ---फरियादिया पांगुबाई पति नारायण भाभोर, उम्र 35 वर्ष निवासी सातबिल्ली ने बताया कि मृतक नारायण पिता नागु भाभोर, उम्र 36 वर्ष निवासी सातबिल्ली को मन्नु व दितु ने लकडी व ईट मारकर चोंट पहूॅचाई, जिससे नारायण की मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में मर्ग क्र0 45/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>