Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

khandwa news
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने मंगलवार शाम आंेकारेष्वर में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल का दौरा किया तथा वहां आने वाले तीर्थयात्रियों के रूकने खाने व ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ओंकारेष्वर मंे शैगांव ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजन व्यवस्था का भी अवलोकन किया कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने सिद्धवरकुट जाकर वहां तीर्थ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री बी.कार्तिकेयन, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने इससे पूर्व मोरटक्का से ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्माणाधिन सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को देखा। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देष दिए कि आगामी सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए मोरटक्का ओंकरेष्वर मार्ग के दोनों ओर सार्वजनिक सुविधा केन्द्र व शौचालयों का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराये। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने ओंकारेष्वर में 2.07 करोड़ रूपये लागत से निर्मित हो रहे भोजन षाला भवन का निर्माण कार्य भी देखा तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को तेजी से पूर्ण कराने तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंने भोजन शाला की डिजाईन में आंषिक परिवर्तन करने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि भोजन शाला के आसपास खुली जगह पर्याप्त रखी जाये ताकि भोजन के लिए प्रतिक्षारत श्रृद्धालुओं के रूकने के लिए टीन शेड आदि का निर्माण कराया जा सकें। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देष दिए कि सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण शासकीय भूमि में ही किया जाये तथा यदि शासकीय भूमि पर कोई अतिक्रमण हो जो निर्माण कार्य में बाधक बने उसे तत्काल हटाया जाये तथा निर्माण को तीव्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मोरटक्का ओंकारेष्वर मार्ग पर निर्मित किए जाने वाले सार्वजनिक शौचालयों में पुरूषों व महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाये। इस कार्य के लिए बीआरजीएफ योजना के तहत पर्याप्त राषि उपलब्ध है। 

जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएॅं सुनी कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने

khandwa news
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. एम. के. अग्रवाल ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका गोयल, सहित विभिन्न जिला अधिकारी भी मौजूद थे। खालवा निवासी टीकम प्रजापति ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसकी एवं 11 अन्य मजदूरों की मजदूरी कुल रूपये 1 लाख 20 हजार का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मामले की जांच कर ग्रामीणों की मजदूरी भुगतान कराने के निर्देष दिए। 

आवास निर्माण के लिए द्वितीय किष्त दिलायें
ग्राम पंचायत रेवाड़ा के ग्राम परेठी निवासी अंगूरी बाई भील, सुरेष पिता तुलसीराम निवासी पलवना तथा पुनासा तहसील के ग्राम मोहर निवासी जमील बी ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए 22500 रूपये की पहली किष्त प्राप्त हो गई है तथा यह राषि खर्च कर उन्होंने मकान निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। द्वितीय किष्त दिलाने का उन्होंने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कानूड़े को द्वितीय किष्त दिलाने के लिए निर्देषित किया। 

जांच कर, रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करें
ग्राम भडंगिया तहसील खालवा निवासी ग्रामीणों ने गांव के रोजगार सहायक श्री राजेन्द्र तंवर की षिकायत करते हुए बताया कि उसने शासकीय नोकरी में रहते हुए बी.फार्मेसी की डिग्री प्राप्त कर ली है साथ ही इस पढ़ाई के लिए उसने शासन से छात्रवृत्ति भी प्राप्त की है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कानूड़े को निर्देष दिए कि इस षिकायत की विस्तृत जांच कर रोजगार सहायक के विरूद्ध कार्यवाही करें। 

विकलांग कोटे से दिलवाई जाये इन्दिरा आवास कुटीर
खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम तिर्रा निवासी पन्नालाल पिता शंकर ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर बताया कि वह दोनों पेरो से विकलांग है व आवासहीन है। अतः उसे इन्दिरा आवास कुटीर 3 प्रतिषत कोटे से आवंटित की जाये। इसके साथ ही ग्राम मारवाड़ी रैयत निवासी रानी पति जगदीष ने भी अपनी विकलांगता के बारे में बताते हुए कलेक्टर डॉ. अग्रवाल से इन्दिरा आवास कुटीर के लिए आवेदन दिया। उन्होंने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कानूड़े को आवेदक की पात्रता के आधार पर कुटीर आवंटित करने के लिए निर्देष दिए।

खेत पर जाने के लिए रास्ता खोलने के निर्देष
ग्राम पंचायत खैगांव निवासी भोलू सिंह ने गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सीसी रोड व नाली निर्माण कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने महा प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को कार्यवाही करने के निर्देष दिए। मूंदी थाने के अंतर्गत ग्राम आवलिया निवासी सुखराम व अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उन्हें उनके खेत तक जाने के लिए रास्ता दिया जाये। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा खेत पर जाने से उन्हें रोका जाता है। जिस पर कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने वन मण्डलाधिकारी को आवेदन भेजकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। 

पटवारी रिकार्ड में करायें सुधार
पंधाना तहसील के ग्राम चमाठी निवासी सावित्री बाई ने कलेक्टर डॉ. अग्रवाल को आवेदन देकर षिकायत की कि उसके खेत में उसने मिर्ची नही बोई थी लेकिन पटवारी द्वारा उसके खेत में मिर्ची की फसल बोना प्रदर्षित किया गया है। कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने एसडीएम पंधाना को मामले की जांच कर रिकार्ड दुरूस्त कराने तथा दोषी पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। 

हॉटल, लॉज, व धर्मषालाओं में रूकने वालो की देनी होगी जानकारी, धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. एम.के.अग्रवाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष जारी कर सभी होटल, लॉज व धर्मषालाओं के संचालको को आदेषित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवष्य प्राप्त करंे तथा ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेष के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवष्यक रूप से देनी होगी। आदेष का उल्लंघन करने पर दण्ड प्रक्रिया की धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेष खण्डवा, हरसूद, पंधाना, मूंदी व ओंकारेष्वर के नगरीय क्षेत्रों में आगामी 16 जनवरी तक लागू रहेगा।

दिसम्बर माह के लिए खाद्यान्न शक्कर व नमक आवंटित

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता प्राप्त परिवारों तथा अन्त्योदय अन्न योजना से लाभान्वित होने वाले अति गरीब परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से दिसम्बर माह में वितरण हेतु गेहूं, चावल, शक्कर व नमक का आवंटन जारी कर दिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि जिले में 200686 प्राथमिकता परिवार है तथा 33921 अन्त्योदय परिवार है। अन्त्योदय तथा प्राथमिकता प्राप्त परिवारों के लिए कुल 36981 क्विंटल गेहूं, 20345.60 क्विंटल चावल, 2346.07 क्विंटल शक्कर एवं 2313.55 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है। श्री कोठारे ने बताया कि अन्त्योदय परिवारों को 1 राषन कार्ड पर 30 किलो गेंहू, 5 किलो चावल, सहित कुल 35 किलो खाद्यान्न 1 रूपये प्रति किलो दर पर वितरित किया जाएगा तथा एक राषन कार्ड पर 1 किलो नमक व 1 किलो शक्कर वितरित कि जाएगी। प्राथमिकता परिवारों को 3 किलो गेंहू व 2 किलो चावल सहित कुल 5 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से 1 रूपये प्रति किलो दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही दोनों तरह के परिवारों को 1 रूपये किलो दर पर नमक व 13.50 रूपये प्रति किलो दर पर शक्कर उपलब्ध कराई जाएगी।

3 दिसम्बर को मनाया जायेगा विष्व विकलांग दिवस
खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को विष्व विकलांग दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान जिले में निःषक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्षन के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जायेगा। निःषक्त व्यक्तियों के आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, तैराकी, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, शतरंज की प्रतियोगिताएं शामिल है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य, सामुहिक गान, संगीत, फेंसी ड्रेस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाये । साथ ही निःषक्तजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किए जायेंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री राजेष गुप्ता ने बताया कि खण्डवा के हिन्दू बाल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा अपरान्ह 3 से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

सूखा प्रभावित किसानो की बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलेगी सहायता 

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में खरीफ 2015-16 अन्तर्गत सूखे से प्रभावित ऐसे किसान जिनके आर.बी.सी. 6 (4) के अन्तर्गत प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। उनके परिवार की कन्या के विवाह हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह हेतु सहायता राशि 25000 रूपये प्रदान की जावेंगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सामुहिक विवाह का बंधन को शिथिल करते हुऐं, एकल विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई जाना हैं। इस हेतु आवेदक को आवेदन पत्र संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रो का सत्यापन कर प्रकरण स्वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी के कार्यालय में भेजा जावेंगा। पदाविहित अधिकारी ऐसे आवेदनो में कन्या के पात्रता के मापदण्ड एवं कन्या के विवाह होने की पुष्टि उपरंात राशि कन्या पिता माता या अभिभावक द्वारा दिये गये बैंक खाते में हस्तांतरित की जावेंगी। विवाह के उपरांत एक सप्ताह के भीतर कन्या के पिता एवं कन्या द्वारा उपयोग की गई राशि विवाह की पुष्टि हेतु प्रमाण पत्र विवाह के फोटो के साथ एक पंचनामा के साथ पदाभिहित अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन कन्या अभिभावक को एकल विवाह हेतु सहायता राशि उपलब्ध राशि कराई गई हैं। उनके द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं विवाह संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करायें जाने पर आवेदक को जिस बैंक खाते के माध्यम से राशि उपलब्ध कराई गई हैं, उस बैंक खाते में अन्य जमा राशि से उपलब्ध कराई गई सहायता राशि वापस प्राप्त की जावेंगी। खाते में राशि न होने की स्थिति में विदित प्रक्रिया से राशि वसूल की जावेंगी। योजना 31 मार्च 2016 तक ही प्रभावशील रहेगी। 

26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने के निर्देश

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - शासन द्वारा इस वर्ष डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 125 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। शासन द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुखों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में 26 नवंबर को भारत के संविधान की उद्देश्यिका एक जगह एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पढ़ने तथा शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबंध एवं वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षक निलंबित

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने के कार्य में संलग्न षिक्षक राजीव दुबे द्वारा लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासकीय कन्या उ.मा.वि. मूंदी में पदस्थ षिक्षक श्री दुबे का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय खालवा रहेगा।

अधिकारी, कर्मचारियो के आधार एवं पेन नंबर फीड कराएं

खण्डवा 24 नवम्बर,2015 - जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस.डूडवे ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वित्तीय वर्ष 2016- 17 के लिा बजट का निर्माण नवीन आईएफएमआईएस एपलीकेषन के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु बजट मैड्यूल मंे बजट की इंट्री कर संबंधित बजट नियंत्रक अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिष्चित करे। उन्हांेने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो से कहा है कि अभी तक स्लिम पासवर्ड में अधिकारियो एवं कर्मचारियो के आधार नंबर एवं पेन नंबर अभी तक अंकित नही कराए गए है शीघ्र ही प्रवृष्टि कराना सुनिष्चित करे। यदि आधार नंबर एवं पेन नंबर की प्रवृष्टि नही कराई गई तो संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियो के इस माह के वेतन आहरित नही होेगे और इसकी समस्त जवादेही आहरण संवितरण अधिकारियो की होगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>