राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसम्बर को आयोजित होगी
सीधी 24 नवम्बर 2015 जिला एवं सत्र न्यायाधीश व्ही.पी.एस. चैहान ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजस्व अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 12 दिसम्बर को आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर प्रकरण निपटाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में राजस्व संबंधी प्रकरण के साथ ही भुअर्जन मुआवजा का वितरण, मनरेगा के अंतर्गत भुगतान, आधार का अधिक से अधिक पंजीयन कर उसकी सूची उपलब्ध करायी जाय। बैठक में सचिव जिला विधिक सहायता जेनुअल आबदीन, जिला पंचायत सीईओ मोहित बुन्दस, अपर कलेक्टर डा0 एम.पी.पटेल, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चैहान ने बताया कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता योग्य अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउन्स प्रकरण एवं ऐसे आपराधिक मामले जिनका समझौते के माध्यम से निराकरण नहीं हो सकता उन्हें प्लीबार्गनिंग के अन्तर्गत, कुटुम्ब न्यायालय में विवाह पृथक करण एवं भरण-पोषण संबंधी मामलों का निराकरण, ग्राम न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय आदि के प्रकरणों का निरारकण किया जाएगा। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत उपभोक्ताओं के मामले यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, मध्यान्चल ग्रामीण बैंक व बी.एस.एन.एल., नगर पालिका, जिले की समस्त पंचायतें, सहकारी संस्थाओं से संबंधित मुकदमें, पूर्ण समझौते हेतु प्रस्तुत किए जाने पर उनके द्वारा प्रदान की गई विभिन्न छूटों का नागरिक लाभ उठाएं। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरण के साथ ही भूअर्जन मुआवजा का वितरण, सूखा राहत राशि का वितरण, मनरेगा के तहत मजदूरी का भुगतान, आईडब्ल्यूएमपी के प्रकरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत, विद्युत विभाग द्वारा प्रकरण, नगर पालिका द्वारा जलकर राशि की वसूली, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण, राजस्व अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए प्रमाणपत्र के प्ररकण, आधार का पंजीयन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्वरोजगार योजना के प्रकरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूति सहायता और राज्य बीमारी सहायता के प्रकरण, आबकारी विभाग द्वारा जुर्माने के प्रकरण, कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रय केन्द्रों को जारी किए गए लायसेन्स, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन के लिए जारी किए गए पट्टे, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नए नामों को जोड़ने की सूची, पंजीयन विभाग द्वारा स्टाम्प शुल्क के प्रकरण, आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी युवकों को स्वरोजगारी बनाने के प्रकरणों का निराकरण कर सूची उपलब्ध कराई जाय।
जन सुनवाई में हीरा लेकर जमा कराने आया युवक, जनसुनवाई में 186 आवेदन प्राप्त हुए
सीधी 24 नवम्बर 2015 वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी कोई न कोई समस्या का निराकरण कराने के लिए दूर-दराज के ग्रामों से कलेक्टर के पास आते हैं लेकिन इस बार जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने में आया और युवक की अच्छी मंशा भी समझ में आयी की वह अपने साथ लाए गए हीरा पत्थर से नीलामी द्वारा प्राप्त पैसों से अपने स्कूल का निर्माण एवं मरम्मत कराना चाह रहा था। कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा की गई जनसुनवाई में आज लकोड़ा ग्राम के सूरज सिंह बघेल हीरा पत्थर लेकर आये और कलेक्टर के पास जमा कराया तथा कहा कि इसकी नीलामी कर प्राप्त पैसों से गांव के स्कूल की मरम्मत कराई जाय। उपरोक्त हीरा 15.5 मिलीग्राम का है। कलेक्टर ने उपरोक्त हीरा पत्थर जिला कोषालय अधिकारी को चेस्ट में जमा करने के लिए दे दिया और कहा कि पत्थर की जांच पन्ना के हीरा अधिकारी से कराई जायेगी कि यह हीरा है या नहीं लेकिन वह उस युवक की इमानदारी और निःस्वार्थपरता पर अभिभूत थे कि जहाॅ आज लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं और अपना हितलाभ ही करना चाहते हैं यह युवक हीरा पत्थर से अपने गांव का सुधार कराना चाह रहा है। आज हुई जनसुनवाई में 186 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने उक्त आवेदनपत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास निराकरण के लिए पे्रषित कर दिया। पुष्पराज का होगा इलाज और कलेक्टर ने दिया व्हीलचेयर- जनसुनवाई में बम्हनी ग्राम के पुष्पराज साहू का आज जनसुनवाई में आना बरदान साबित हुआ। उसने बताया कि वह घर में स्टोव फटने के कारण जल गया था जिसके कारण आधा शरीर उसका जल गया है अब वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पाता। अतः उसे सहायता दी जाय। कलेक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पुष्पराज का राज्य बीमारी सहायता योजनान्तर्गत उचित इलाज कराने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि पुष्पराज को आपरेशन कराने के लिए रीवा भेजा जाएगा जहाॅ आपरेशन के उपरान्त यह ठीक हो जाएगा। पुष्पराज साहू ने कलेक्टर से तात्कालिक सहायता के रूप में व्हील चेयर की मांग की इस पर कलेक्टर ने उसे व्हीलचेयर सौपी। आज हुई जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, खाद्यान्न के लिए कूपन बनवाने, भूअर्जन का मुआवजा दिलवाने, सूखा प्रभावित किसानों की सूची में नाम जुड़वाने, छात्रवृत्ति दिलवाने, वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने, हैण्डपम्प की मरम्मत करवाने, इंदिरा आवास की द्वितीय किस्त दिलवाने, आशा कार्यकर्ता की भर्ती में हुई गड़बड़ी की शिकायत की जाॅच के आवेदन प्राप्त हुए।
अपरिहार्य कारणों से निःशक्त विवाह का स्थल परिवर्तित अब स्टेडियम ग्राउन्ड में होगा विवाह
- निःशक्त जोड़ों को विवाह सामग्री देने आगे आए समाज सेवी
सीधी 24 नवम्बर 2015 जिला मुख्यालय में 26 नवम्बर को आयोजित होने वाले निःशक्त विवाह कार्यक्रम का अपरिहार्य कारणों से स्थल परिवर्तित कर दिया गया है। अब विवाह स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगा। अब तक निःशक्त विवाह के लिए 25 जोड़ों द्वारा अपना पंजीयन करा लिया गया है। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि निःशक्तजनों के विवाह के लिए 25 जोड़ों ने अपना पंजीयन कराया है। इन जोड़ों के विवाह के लिए समाज सेवी आगे आए हैं। उनके विवाह के लिए प्रत्येक जोड़े को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 5 हजार की सगुन सामग्री, चाॅदी की पायजेब, मंगलसूत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही सात नग वर्तन एव सात हजार रूपये का चेक गृहस्थी सामग्री खरीदने के लिए तथा कन्या के नाम से 10 हजार रूपये की एफडी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही यदि दोनों जोड़े विकलांग है तो निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत एक लाख रूपये और यदि एक वर या वधू विकलांग होने पर 50 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही बीपीएल पात्र निःशक्तजनों को इंदिरा आवास का लाभ और पात्र निःशक्तों को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा। चार विकलांगों के स्वरोजगार के प्रकरण बैंकों में प्रेषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को दिलीप विल्डिकाम द्वारा कलर टीवी सेट, जे0पी0 सीमेन्ट बघवार द्वारा सिलाई मशीन, खाद्य विभाग द्वारा गैस सिलेण्डर एवं गैस चूल्हा, समाज सेवी चन्द्र मोहन गुप्ता द्वारा प्रेसर कूकर एवं कम्बल, पंचमुख प्रेस द्वारा प्रत्येक जोडे को पैन्ट शर्ट का कपड़ा, सव्यसांची सेन्टर द्वारा साड़ी एवं कुर्ता, व्यापारी संघ के अध्यक्ष लाल चन्द्र गुप्ता द्वारा साड़ी एवं जग, नव भारत प्रेस द्वारा दीवाल घड़ी आर.बी.सिंह द्वारा डिनरसेट, पुष्पराज सिंह द्वारा टेबिल फैन, अनिल गुप्ता द्वारा पानी की टंकी, अपना फिलिंग स्टेशन द्वारा एयर बैग, हाथ की घड़ी एवं जूता एवं चप्पल दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जोड़े को कड़ाही, परात, कलश, मच्छरदानी, वाटर फिल्टर, कूलर, पेटी एवं सूटकेश, लालटेन, टार्च छाता एवं कपसेट प्रदान किया जाएगा।