कलेक्टर द्वारा किया गया किशोर जी एवं बल्देव जी मंदिर का निरीक्षण
पन्ना 24 नवंबर 15/जिला मुख्यालय पर स्थित श्री जुगुल किशोर जी मंदिर एवं श्री बल्देव जी मंदिर का कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कराए गए कार्य में जल निकासी की व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने पर्यटन विकास निगम के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश की संबंधित आर्किटेक्ट एवं ठेकेदार के साथ बैठकर सौन्दर्यीकरण कार्य को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए। मौके पर उपस्थित पर्यटन विकास निगम के उपयंत्री श्री शर्मा द्वारा बताया गया कि श्री किशोर जी मंदिर में 96 लाख रूपये तथा श्री बल्देव जी मंदिर में 76 लाख रूपये की लागत से सौन्दर्यीकरण के कार्य स्वीकृत हैं। किशोर जी मंदिर मंे परिसर निर्माण, बाउण्ड्रीबाल एवं डे सेल्टर के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन करने के उपरांत आवश्यक सुधार किए जाने के निर्देश देने के साथ बनाए गए द्वार में अस्थाई फाटक लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार श्री बल्देव जी मंदिर में कराए जा रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि दोनों मंदिरांे में जहां भी मरम्मत की जरूरत है मरम्मत कार्य का एवं रंगरोगन का स्टीमेट तैयार करें। जिससे शीघ्र कार्य कराया जा सके। धर्मार्थ शाखा के प्रभारी श्री गुप्ता को निर्देश दिए कि किशोर जी मंदिर में अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधीजन से बात करें। यदि संभव न हो तो हाई कोर्ट से स्ट्रे बेकेट कराए। मौके पर उपस्थित मंदिर समिति के लोगों से चर्चा करने के उपरांत कहा कि साफ सफाई के लिए सेवाभावी युवाओं की तलाश करें जिससे मंदिर पूरी तरह स्वच्छ रहें। आवश्यकता होने पर सफाई करने वाले व्यक्ति का मानदेय बढाए जाने का प्रस्ताव भी दें।
तीर्थदर्शन ट्रेन 8 दिसंबर को जाएगी रामेश्वरम्
पन्ना 24 नवंबर 15/जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से लाभान्वित करने के लिए निःशुल्क तीर्थदर्शन ट्रेन 8 दिसंबर को रामेश्वरम् के लिए प्रस्थान करेगी। इस तीर्थ यात्रा में 234 यात्रियों को रामेश्वरम् जाने का अवसर प्राप्त होगा। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर एस.के. गुप्ता ने बताया कि तीर्थयात्रियों को तीर्थ यात्रा के दौरान आवास, भोजन तथा पेयजल की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। इसका लाभ वे ही व्यक्ति उठा सकते हैं जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हों तथा आयकर दाता न हों। एक व्यक्ति को केवल एक बार ही तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों को अपने साथ सहायक की भी सुविधा दी जाएगी। तीर्थ यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए शासकीय कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि प्राप्त कार्यक्रम अनुसार रामेश्वरम् जी की यात्रा 8 दिसंबर से 13 दिसंबर 2015 तक जाने वाली यात्रा के आवेदन 30 नवंबर तक प्राप्त कर 2 दिसंबर तक इस कार्यालय में हार्डकापी एवं साॅफ्टकापी भेजें। साथ ही आवेदन पत्रों का संधारण सूचीबद्ध करते हुए अपनी-अपनी तहसील स्तर पर सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यालय में रहने और कार्य करने पर ही मिलेगा वेतन-कलेक्टर
- सभी अऋणी किसानों का एक माह में कराए फसल बीमा-कलेक्टर
पन्ना 24 नवंबर 15/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कृषि आदान की समीक्षा की। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं तथा कार्यक्रमों की विकासखण्डवार समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग, कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई प्रबंधन, मिट्टी परीक्षण तथा आधुनिक कृषि तकनीक किसानों तक पहुंचाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जब तक जिले के किसानों की स्थिति में सुधार न हो तब तक कृषि विभाग की उपलब्धियां बेमानी है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम अनुमोदित कराके नियमित रूप से किसानों के बीच जाए। उनकी समस्याओं का समाधान करें तथा आधुनिक खेती की जानकारी दें। मुख्यालय में रहकर कार्य करने पर ही अधिकारियों को वेतन मिलेगा। यदि 7 दिन में निर्धारित मुख्यालय में रहना सुनिश्चित नही हुआ तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शासन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके निर्वहन में शिथिलता सहन नही की जाएगी। मुख्यालय के निवास के पते की मोबाईल नम्बर सहित सूची उप संचालक कृषि के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराए। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा किसानों को फसल बीमा योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अऋणी किसानों की फसलों का शत प्रतिशत बीमा कराए। जिससे प्राकृतिक आपदा के समय किसानों को फसल हानि का मुआवजा मिल सके। खरीफ की फसल में बहुत कम किसानों ने फसलों का बीमा कराया। जानकारी के अभाव तथा मैदानी कृषि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिले के किसान लगभग 150 करोड की फसल बीमा राशि से वंचित हो गए हैं। भविष्य में पुनः ऐसी लापरवाही न करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन जिस कार्य के लिए हमे वेतन देता है उसे करना जिम्मेदारी है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का मूल कार्य खेती की बेहतरी तथा किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए उचित सलाह देना है लेकिन जिले में कार्यरत 77 में से केवल 12 आरएईओ ही निर्धारित मुख्यालय में रहते हैं। इनमें से भी केवल 5 ही ग्रामीण क्षेत्र के मुख्यालय मंे रहते हैं। सभी आरएईओ निर्धारित मुख्यालय में नियमित रूप से रहकर अपना कार्य करें। खेती से संबंधित आधुनिक तकनीक खाद के उपयोग, बीज की मात्रा, कीट नियंत्रण उपाय सहित किसानी से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातों की अद्यतन जानकारी रखें। जब तक हमारे पास विभागीय योजनाओं तथा कार्यो की सही जानकारी नही होगी तब तक हम अपने कार्य में सफल नही होंगे। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपनी सक्रियता और कार्यो से हर किसान के बीच अपनी पहचान स्थापित करें। अभी केवल कुछ आरएईओ को ही किसान पहचानते हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार खेती है। यदि कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन तथा मछली पालन को बढावा मिलेगा तो गांव की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। वर्षा की अनियमितता के कारण पिछले तीन वर्षो से खेती प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसानों को उचित फसल तथा सिंचाई प्रबंधन की जानकारी देकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उन्हें संकट से बचा सकते हैं। हर किसान की खेत की माटी का परीक्षण कराके उसके खेत का हेल्थ कार्ड बनाए। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में उप संचालक कृषि आर.एस. शर्मा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की विकासखण्डवार जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने कृषि फार्म में खेती को बेहतर करने तथा कृषि यंत्रीकरण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर 26 नवंबर को करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा
पन्ना 24 नवंबर 15/सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर 26 नवंबर को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, बहुविकलांगों को विशेष आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की समीक्षा करेंगे। बैठक में कपिल धारा कूप निर्माण एवं सिंचाई पम्प स्थापना की प्रगति, ग्राम सडक योजना, खेत सडक योजना, ग्रामीण आवास योजना, ग्राम आरोग्य केन्द्र योजना, जननी सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी कार्यालय प्रमुखों को विभागीय योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी तथा वर्ष 2014-15 की उपलब्धियों की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने की 138 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई
पन्ना 24 नवंबर 15/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने 138 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनसुनवाई से संबंधित सभी अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित रहकर इसमें भाग लें। आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करें। जनसुनवाई में निराश्रित श्रीमती अर्चना अहिरवार द्वारा गरीबी रेखा में नाम शामिल करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने तहसीलदार पवई को तीन दिवस में उचित कार्यवाही करके आवेदिका का नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम सिद्धपुर तथा तीन अन्य गांव के आवेदकों ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को तीन दिन में पेंशन का भुगतान कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बल्दूपुरवा अजयगढ के राजेश कुमार अहिरवार द्वारा स्टेट बैंक शाखा अजयगढ में 4 माह से लंबित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के ऋण प्रकरण को मंजूरी दिलाने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को 7 दिवस में प्रकरण के निराकरण करके प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में अरविन्द्र सिंह यादव द्वारा देवेन्द्रनगर बांध की नहर निर्माण में अनियमितता तथा ग्राम बोरी के आवेदक द्वारा नहर निर्माण का मुआवजा प्रदान करने का आवेदन दिया गया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को दोनांे प्रकरणों मेें उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुर्घटना से पीडित सुग्रीव लोधी को श्रम विभाग की योजना से उपचार सहायता प्रदान करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में तीन हितग्राहियों ने शौचालय निर्माण की राशि तथा तीन हितग्राहियों ने कपिल धारा कूप निर्माण की मजदूरी प्रदान करने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 7 दिवस में राशि भुगतान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम नारायण सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता तथा संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्थर खदानों की ई-नीलामी 11 दिसंबर को
पन्ना 24 नवंबर 15/शासन द्वारा प्रशासनिक कार्यो में आधुनिक सूचना तकनीक का लगातार उपयोग किया जा रहा है। प्रशासनिक पारदर्शिता की दृष्टि से खनिज विभाग द्वारा गौण खनिज पदार्थो तथा रेत की ई-नीलामी की जा रही है। जिले की 16 पत्थर खदानों की ई-नीलामी 11 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक आॅनलाईन की जाएगी। इस संबंध में खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि नीलामी में फर्शी पत्थर खदान ग्राम उडला, खजुरूट, कठवरिया, कोठी, कुलगवां मडैयन, ढेसाई, पौडी, पटना, तुल्ला, इटौरा, रमगढा, तुल्ला, मझगायं, बाराकगरेका, देवरा भापतपुर तथा बिलाही की खदानें शामिल हैं। इसमें विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत ठेकेदारों को ही नीलामी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यदि अन्य ठेकेदार नीलामी में भाग लेना चाहते है तो वे आॅनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। खनिज अधिकारी ने बताया कि रेत तथा गौण खनिज की आॅनलाईन खदान नीलामी के लिए विभाग द्वारा पोर्टल शुरू किया गया है। वेबसाईट ूूूण्उचमचतवबण्हवअण्पद पर इच्छुक ठेकेदार पंजीयन करा सकते हैं। ठेकेदारों को ई-नीलामी के संबंध में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला खनिज कार्यालय में भी इस संबंध में राहुल तिवारी मो.नं. 9826845258 तथा नागेन्द्र शुक्ला मो.नं. 8719096999 पर सम्पर्क करके ई-नीलामी के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
पन्ना की धरा क¨ चूमेंगे हजारों तीर्थ यात्री “पृथ्वी परिक्रमा“ आज, देश के क¨ने-क¨ने से पन्ना जी पहुंचे हजारों सुन्दरसाथ
पन्ना। पद्मावती पुरी धाम पन्ना में महामति श्री प्राणनाथ जी के मंदिर में बीते तीन दिनों से तीर्थ यात्री सुन्दरसाथ के आने का तांता लगा हुआ है। पन्ना की धरा क¨ चूमने देश के क¨ने-क¨ने से तप¨भूमि पन्ना पहुंचे हजारों सुन्दरसाथ ने श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर में शरण लेकर सुबह 5 बजे से परिक्रमा की तैयारी शुरू कर दी है।
जंगल में रहेगा मंगल श्रद्धालु करेंगे तप¨ भूमि की परिक्रमा
पृथ्वी परिक्रमा 25 नवम्बर क¨ प्रातः 5 बजे से शुरू ह¨गी। सर्वप्रथम गुम्मट जी मंदिर, बंगला साहब मंदिर, गुरूजी मंदिर के साथ-साथ बाई जू राज महारानी जू राधिका जी मंदिर के श्रृद्धा पूर्वक परिक्रमा कर इन चार¨ मंदिर में चिंतन, आरती, परिक्रमा संपन्न ह¨गी। तत्पश्चात सभी ल¨ग अपने-अपने घरों से प्रसाद तथा खाने पीने का सामान लेकर पृथ्वी परिक्रमा के लिए निकलेंगे।
गुजरात एवं म.प्र. के ग्रामीण क्षेत्रों से पन्ना पहुंचे पद यात्री
प्राणनाथ प्यारे के जयकारे लगाते हुए गुजरात एवं मध्य प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में हांथ में झण्डा लिए और जयकारे लगाते हुए बीते द¨ दिनों से श्रद्धालु पन्ना पहुंच रहे हैं ज¨ कि 25 नवम्बर क¨ ह¨ने वाले पृथ्वी परिक्रमा में भाग लेकर अपने आपक¨ धन्य महशूस करेंगे। सैकड़ों किल¨मीटर से पैदल चलकर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि पृथ्वी परिक्रमा का इंतजार पूरे साल हम ल¨गों क¨ रहता है। आज से दस वर्ष पूर्व जब हमारी ट¨ली गुजरात से पन्ना आई थी त¨ यहां पहली बार इस परिक्रमा के रंग में रंगकर इस तप¨भूमि का चक्कर लगाया था और वह आनंद प्राप्त हुआ था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती और उसी समय से श्री जी से बिनती की थी कि जब तक जीवन है और आपकी कृपा है त¨ प्रतिवर्ष हम ल¨ग इस तप¨भूमि का परिक्रमा कर अपने आपक¨ धन्य महशूस करेंगे।
यहां-यहां से तीर्थ यात्री करेंगे परिक्रमा
बिगुल बजने के साथ ही सभी पृथ्वी परिक्रमा कर रहे सुन्दर साथ ढ¨ल-मंजीरे के साथ गायन, बादन, नृत्य करते हुए क©आ सेहा, छत्रसाल गढ़ी ह¨ते हुए च©पड़ा मंदिर पहुंचेगे तत्पश्चात वहां विश्राम करते हुए महाआरती एवं प्रसाद के पश्चात श्रृद्धालु जन परम पावनी गंगा जमुना के दर्शन परिक्रमा के पश्चात पहाड़ी पार कर आगे बढ़े मदार साहब से ह¨ते हुए धरम सागर, अघ¨र के पश्चात खेजड़ा मंदिर पहुंचकर महा आरती एवं प्रसाद वितरण में श्रृद्धानवत भागीदारी कर रानी बाग, कमला बाई तालाब ह¨ते हुए किलकिला नदी पार करते हुए पुनः उसी स्थान पर पहुंचेगे जहंा से परिक्रमा शुरू की गई थी। प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलने वाली पृथ्वी परिक्रमा में देश विदेश से आए हजारों श्रृद्धालुजनों के साथ जिले व नगर के 15 हजार सुन्दर साथ की परिक्रमा सर्वधर्म समभाव की अनूठी मिसाल है तथा देखते ही बनती है। क्या बूढ़े बच्च्¨, महिलाए, किश¨र, युवक, युवतियां इस महा परिक्रमा में श्री जी की परिक्रमा कर संपूर्ण पृथ्वी की परिक्रमा का यश लाभ, पुण्य लाभ कमती है तथा परिवार सहित पूरे विश्व की शांति एवं सुख समृद्धि की कामना करती है।
खेजड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं क¨ मिलता है हलवा का प्रसाद
परिक्रमा कर रहे हजारों सुन्दरसाथ जब शाम ढलते खेजड़ा मंदिर पहुंचते हैं त¨ उन सभी पद यात्रियों क¨ विशेष प्रसाद के रूप में हलवा का प्रसाद दिया जाता है जिसक¨ श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा भाव से ग्रहण करते हैं।
तहसीलदार देवेन्द्रनगर की गुढागर्दी एवं तानाशाही के खिलाफ 3 दिसम्बर को देवेन्द्रनगर में विशाल जंगी प्रदर्शन- अब्दुल रमजान चैहान
पन्ना/ जिले के देवेन्द्रनगर तहसीलदार की गुढांगर्दी एवं अडैयलपन एवं तानाशाही के विरोध मे 3 दिसम्बर को जंगी प्रदर्शन देवेन्द्रनगर में राईस मिल, गल्ला मंडी के सामने लोग एकत्रित होगें एवं वहा सें मुख्य मार्गो सें होकर तहसील पहुंचेगे तथा आम सभा होगी तत्पश्चात समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा जायेंगा एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ कार्यवाही करनें की मांग की जायेगी।श्री चैहान नें बताया की हमारी मुख्य मंागें यह होगी भिलसाय के गरीब दलितो को उसी जगह पर पुनः बसा कर के पट्टें आवंटन किये जायें, जिलेे की भूमिहीनो को पट्टंे तत्काल बाटें जायें। श्री अब्दुल रमजान चैहान नें बताया कि एक माह पूर्व भिलसाय मेें हरिजन, दलित गरीबो को प्रभारी तहसीलदार धुर्वे द्वारा समान्तसाहो सें पैसा लेकर बिना नोटिस दिये झुग्गी झोपडी गिराई गई एवं गृहस्ती का समान भी नष्ट कर दिया गया। उन्होनें कहा की दलित गरीबों उसी जगह पर पुनः बसाया जायें एवं मकान के पट्टें दिये जायें एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ जांच करा कर कडी कार्यवाही की जायें तथा देवेन्द्रनगर तहसील के प्रभार सें मुक्त किया जायेें। पात्र लोगों के गरिबी लेखा के राशन कार्ड बनाये जायें पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा 5 हजार की मांग की जाती है। उसकी जांच करा कर कार्यवाही की जायें एक बत्ती कनेक्शन धारियो का बिल जो मनमाना आ रहा हैै उसका सुधार किया जाये तथा बृद्व बंचित है। उनका नाम बृद्वा पेंशन में जोडें जाये जिले का मजदूर जो पलायान हो कर दिल्ली बाम्बे भाग रहें है, उनके लिये काम खोले जाये एवं मजदूरी बडाई जायेे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी वरिष्ट पत्रकार मनीष मिश्रा होंगें, कार्यक्रम का नेत्रत्व किसान मजदूर मोर्चा संघ के प्रदेशा अध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान करेगें कार्यक्रम के विशेष अतिथी शिवम पान्डेय अन्य लोग रहेगें।
तहसीलदार देवेन्द्रनगर की गुढागर्दी एवं तानाशाही के खिलाफ 3 दिसम्बर को देवेन्द्रनगर में विशाल जंगी प्रदर्शन- अब्दुल रमजान चैहान
पन्ना/ जिले के देवेन्द्रनगर तहसीलदार की गुढांगर्दी एवं अडैयलपन एवं तानाशाही के विरोध मे 3 दिसम्बर को जंगी प्रदर्शन देवेन्द्रनगर में राईस मिल, गल्ला मंडी के सामने लोग एकत्रित होगें एवं वहा सें मुख्य मार्गो सें होकर तहसील पहुंचेगे तथा आम सभा होगी तत्पश्चात समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा जायेंगा एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ कार्यवाही करनें की मांग की जायेगी।श्री चैहान नें बताया की हमारी मुख्य मंागें यह होगी भिलसाय के गरीब दलितो को उसी जगह पर पुनः बसा कर के पट्टें आवंटन किये जायें, जिलेे की भूमिहीनो को पट्टंे तत्काल बाटें जायें। श्री अब्दुल रमजान चैहान नें बताया कि एक माह पूर्व भिलसाय मेें हरिजन, दलित गरीबो को प्रभारी तहसीलदार धुर्वे द्वारा समान्तसाहो सें पैसा लेकर बिना नोटिस दिये झुग्गी झोपडी गिराई गई एवं गृहस्ती का समान भी नष्ट कर दिया गया। उन्होनें कहा की दलित गरीबों उसी जगह पर पुनः बसाया जायें एवं मकान के पट्टें दिये जायें एवं प्रभारी तहसीलदार धुर्वे के खिलाफ जांच करा कर कडी कार्यवाही की जायें तथा देवेन्द्रनगर तहसील के प्रभार सें मुक्त किया जायेें। पात्र लोगों के गरिबी लेखा के राशन कार्ड बनाये जायें पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा 5 हजार की मांग की जाती है। उसकी जांच करा कर कार्यवाही की जायें एक बत्ती कनेक्शन धारियो का बिल जो मनमाना आ रहा हैै उसका सुधार किया जाये तथा बृद्व बंचित है। उनका नाम बृद्वा पेंशन में जोडें जाये जिले का मजदूर जो पलायान हो कर दिल्ली बाम्बे भाग रहें है, उनके लिये काम खोले जाये एवं मजदूरी बडाई जायेे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी वरिष्ट पत्रकार मनीष मिश्रा होंगें, कार्यक्रम का नेत्रत्व किसान मजदूर मोर्चा संघ के प्रदेशा अध्यक्ष अब्दुल रमजान चैहान करेगें कार्यक्रम के विशेष अतिथी शिवम पान्डेय अन्य लोग रहेगें।