फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'के निर्देशक पैन नलिन अपनी फिल्म शाहरुख़ को दिखाना चाहते थे जिसके लिए वो विशेष तैयारियां कर रहे हैं। अपनी पहली फिल्म'संसारा'बनाने से काफी अरसे पहले पैन नलिन ने शाहरुख़ खान पर डाक्यूमेंट्री बनाई थी। फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे'के सुपर हिट होने के बाद शाहरुख़ खान भारत के सुपरस्टार बन चुके थे। जब पैन नलिन को फ्रांस के कैनाल प्लस द्वारा सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष में डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहा गया था। उसी समय पैन नलिन ने शाहरुख़ पर छोटी से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। इन सब के अलावा शाहरुख़ ही पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हे पैन सबसे पहले अपनी फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' ट्रेलर दिखाया था। ट्रेलर देख शाहरुख़ काफी प्रसन्न थे और उन्होंने फिल्म देखने की इच्छा जताई थी। शाहरुख़ की बात गौर करते हुए निर्देशक पैन नलिन उनके लिए फिल्म विशेष स्क्रीनिंग योजना बना रहे हैं।
इस बारे में बताते हुए निर्देशक पैन नलिन ने कहा है 'जब मेरे फिल्म के एडिटर श्रेयस एडिटिंग पूरी की थी उसके बाद इस फिल्म का ट्रेलर देखने वाले शाहरुख़ सबसे पहले व्यक्ति थे। इसी के ज़रिये मुझे शाहरुख़ के साथ अपनी फिल्म बाटने का मौका मिला। फिल्म का ट्रेलर देखकर शाहरुख़ काफी खुश थे और वो अब पूरी फिल्म देखना चाहते हैं ,इसी वजह से हम शाहरुख़ के लिए फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग की योजना बना रहे हैं। मुझे यकीन जिस तरह फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस'पूरी दुनिया को पसंद आरही है ,शाहरुख़ को भी यह फिल्म ज़रूर पसंद आएगी।