Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

इतिहास में पहली बार, गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर एक फिल्म

$
0
0
sidarth singhmar
नई  दिल्ली ! दिल्ली के फिल्म लेखक एवं निर्देशक अमित कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी सिद्धार्थ सिंघमर,कुलदीप सिंह के साथ मिलकर गिनीज बुक के रिकॉर्ड पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण लेखक और निर्देशक अमित कुमार और निर्माता सिद्धार्थ सिंघमर व कुलदीप सिंह के बैनर अलेरिक फिल्म्स एंड प्रोडक्शन और ए एंड एस  फिल्म के तले होगा। माँडल और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सचिन राठी  इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहें हैं ! निर्माता एवं  निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से समाज को एक सामाजिक और सार्थक सन्देश देने की कोशिश की है जिससे  जीवन जीने का नया मकसद मिल सके और भारतीय समाज उनसे गौरान्वित हो सके ! सामाजिक सन्देश के साथ यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर है जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देखना पसंद करेंगे !  लगान, स्वदेश, इकबाल, 3 इडियट्स जैसी फिल्मे भी इसी तरह का उदहारण रही हैं जिनसे समाज को नई दिशा मिली थी ! 

फिल्म के लेखक और निर्देशक अमित कुमार का कहना है कि दर्शकों को उनकी फिल्म के जरिये सामाजिक सन्देश के साथ मनोरंजन प्रदान करने की कोशिश की गयी है ! लेखक और  निर्देशक अमित कुमार के अनुसार फिल्म की पटकथा येईसी है जो दर्शकों को बांध के रखेगी, फिल्म की पृष्ठभूमि गांव पर आधारित है ! यह दो युवाओं की कहानी पर आधारित है जो अपने गांव का विकास करने के साथ अपने गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन करना चाहते हैं । वो अपने मकशद में कामयाब कैसे होते हैं यह फिल्म देखने पे ही पता चलेगा! फिल्म में सामाजिक सन्देश के साथ दर्शको को भीतर तक गुदगुदाएगी! यह दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि फिल्म में हास्यरस भरपूर होगा ! 

निर्माता सिद्धार्थ सिंघमर ने बताया की कहानी के पात्रो में जान डालने के लिए वे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ओम पूरी,टिकू तलसानिया ,मुकेश तिवारी ,बिजेंद्र काला, को फिल्म में ले रहे हैं ओम पुरी जी गांव के रोमांटिक सरपंच का किरदार निभाएंगे। सिद्धार्थ ने  कहा कि पूरी फिल्म मनोरंजन और प्रेरणा से भरी हुई है। फिल्म का अनोखा शीर्षक और प्रेरणादायक कहानी लोगो को अपनी और आकर्षित करेगी! यह दावे के साथ कहा  जा सकता है की फिल्म भारतीय सिनेमा और विदेशो में अच्छा वय्वसाय करेगी ! यह ऐसी फिल्म होगी जिसकी चर्चा लोगो की जुबान पर होगी!

sachin rathi
मॉडल और अभिनेता सचिन राठी के मुताबिक जब उन्हें लेखक और निर्देशक अमित कुमार जी ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया तो उन्हें विश्वास हो गया था की यह मूवी उनके  करियर का टर्निंग पॉइंट होगी और दर्शको को बहुत पसंद आएगी! उन्होंने कहा की कहानी सुनने के बाद उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए हा कर दी! सचिन के मुताबिक, ''उसे लेखक और निर्देशक का आत्म-विश्वास सबसे ज्यादा आकर्षित किया । उन्होंने कहा कि मुख्य भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया,और मुझे पूरी कहानी सुनाई उसी पल, मैंने हाँ कर दिया हो गया |इमरान शर्मा के चरित्र को चरितार्थ करना बहुत ही चुनौती पूर्ण था इसके लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूँ  कर रहा हूँ मुझे ओमपुरी जी का प्राकृतिक अभिनय का तरीका काफी पसंद है और मैं काफी उत्साहित हूँ उनके साथ काम करने को लेकर |मैं भी हरयाणा के गाँव से हूँ लेकिन फिर भी गाँव के यंग लोगो से मिल रहा हूँ ताकि वर्तमान स्तिथि को समझ कर इमरान शर्मा के चरित्र की गेहराई में जा सकूँ | यह मेरी पहली फिल्म है और मैं अपने आप को साबित करना है और इस फिल्म में मेरे चरित्र का औचित्य साबित करने के लिए अपना पूरा प्रयास करूँगा , उन्होंने यह भी कहा। "

फिल्म का निर्माण करके बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रवेश कर रहे बिल्डर से निर्माता बने सिद्धार्थ सिंघमर और कुलदीप सिंह ने कहा कि वे हमेशा सोचते थे की ऐसी फ़िल्में बनाये जो समाज को कुछ सन्देश दे सके और जब उनके  दोस्त लेखक अमित कुमार से फिल्म के विषय और स्टोरी पर कई चर्चा हुई तो वे पूरी तरह से संतुष्ट दिखे।  यह कहा जा सकता की अमित कुमार जी एक भावुक निर्माता हैं! कहानी सुनने के बाद उन्होंने तुरंत ही फिल्म के पात्रो के लिए ऑडिशन शुरू कर दिया। सिद्धार्थ जी ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट पर बहुत मेहनत की गयी है ! फिल्म की स्क्रिप्ट को और मजबूत बनाने के लिए गिनीज़ बुक संगठन के अधिकारियो से बात की जा रही हैं ! गिनीज़ बुक के  अधिकारियो से नवीनतम डेटा लेने की बात भी की जा रही है ! सामाजिक सन्देश के साथ जीवन जीने की नई  राह दिखती यह फिल्म नौजवानो  को विशेष रूप से पसंद आएगी !

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>