कराची, 25 नवंबर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर अपने देश के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से स्वीकृति मांगी है और इस संदर्भ में उन्हें एक रिपोर्ट भेजी है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने यह जानकारी देेते हुये बताया कि उन्होंने दिसंबर में प्रस्तावित इस द्विपक्षीय सीरीज के लिये एक रिपोर्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भेजी है। उन्होंने कहा, “हमने सीरीज के संदर्भ में एक रिपोर्ट प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भेज दी है और भारत के साथ तटस्थ स्थान पर सीरीज खेलने के लिए उनसे स्वीकृति मांगी है।” हालांकि मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह सीरीज भारत और पाकिस्तान में नहीं होने के बजाय अन्य किसी देश में हो सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रस्तावित सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेलने से इंकार कर दिया था जहां पाकिस्तान अपनी घरेलू सीरीज खेल रहा है। पीसीबी ने भी भारत की मेजबानी में यह सीरीज खेलने से इंकार किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज श्रीलंका में आयोजित हो सकती है। शहरयार ने बताया कि किसी तटस्थ स्थल पर यह सीरीज आयोजित करने के लिये बातचीत जारी है। हालांकि उन्होंने संभावित स्थल के तौर पर श्रीलंका का नाम नहीं लिया। गत रविवार को दुबई में पीसीबी प्रमुख ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात की थी जिसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने सीरीज की संभावना को लेकर अंतिम निर्णय अपने अपने देशों की सरकारों पर टाल दिया था।