नयी दिल्ली 25 नवम्बर, संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि दादरी और साहित्यकार कलबुर्गी की हत्या जैसी घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार या भारतीय जनता पार्टी का इनसे कोई लेना-देना नहीं है तथा न ही सरकार किसी पर अपने विचार थोपना चाहती है। श्री नायडू ने कल से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनायें दुर्भाग्यपूर्ण है और यह चिंता का विषय है लेकिन सरकार या पार्टी का इनसे कोई लेना-देना नहीं है और न ही हम किसी पर कोई विचार थोपना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि विकास और प्रगति के लिए शांति तथा भाईचारे का माहौल जरूरी है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि देश में असहिष्णुता बढ़ी है। सरकार इसे सही नहीं मानती। लेकिन यदि विपक्ष चाहे तो सरकार उसी परिप्रेक्ष्य में इस मुद्दे पर संसद में चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अपील की कि वे राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर संसद की कार्यवाही चलाने में सहयोग करें और आर्थिक प्रगति तथा विकास के लिए जरूरी विधेयकों को पारित कराने में सहयोग करें।