Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

भूले-बिसरे पत्रकारों के नाम से सम्मानित किया जायेगा पत्रकारों को

$
0
0
journalist-will-be-awarded
भोपाल, 25 नवंबर 2015। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की कोर कमेटी की बैठक प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को भोपाल में आयोजित पत्रकारों के सम्मान समारोह एवं कार्यशाला में अतिथियों के रूप में सर्वश्री मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा, गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर, जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री आलोक संजर सांसद भोपाल, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह (मम्मा) को आमंत्रित किया जाये। एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उसके वार्षिक सम्मेलन में पत्रकारिता की उस पीढ़ी के नाम से पत्रकारों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने कफन बांध, भूखे प्यासे, पागल से भिड़े रहकर बहादुरी के साथ जो बोया वह अंकुरित है। जिसे आप हम देख रहे हैं। उनकी नसों में जो प्रवाहमान है, उसकी पहचान कुछ तो हो गई, बहुत कुछ ओझल है। प्राचीन ही उजागर नहीं हुआ तो हमारा वैभव व्यसन की संज्ञा मात्र होगा। 

एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने बताया कि कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि प्रांतीय सम्मेलन में भूले-बिसरे पत्रकारों एवं प्रदेश के प्रथम पीढ़ी के अग्रगण्य पत्रकार स्व.श्री द्वारका प्रसाद जी अग्रवाल दैनिक भास्कर भोपाल, श्री रामगोपाल जी माहेश्वरी नवभारत भोपाल, श्री रामनारायण जी शास्त्री संस्थापक दैनिक स्वदेश इंदौर, श्री मायाराम जी सुरजन देशबंधु भोपाल, श्री विशम्भरदयाल जी अग्रवाल दैनिक भास्कर जबलपुर, श्री दामोदर दास जी नागौरी नवप्रभात ग्वालियर, श्री सुरेन्द्र पटेल जी सांध्य प्रकाश भोपाल, श्री ठाकुर शिव प्रताप सिंह जी अग्निपथ उज्जैन, श्री राजमल जी लोढ़ा ध्वज मंदसौर, श्री हुकुमचंद जी नारद लोकमत सतना, श्री युगल बिहारी जी अग्निहोत्री दैनिक जागरण भोपाल, श्री त्रिभुवन जी यादव दैनिक नवभारत भोपाल, श्री के.पी.नारायण जी एम.पी.क्रानिकल भोपाल, श्री श्याम सुन्दर जी व्यौहार दैनिक भास्कर भोपाल, श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी आज न्यूज चैनल (रविवार), श्री गोर्वधन दास जी मेहता दैनिक भास्कर भोपाल, श्री तरुण कुमार जी भादुड़ी फ्री प्रेस भोपाल, श्री एन.राजन जी नेशनल मेल भोपाल, श्री प्रेमचंद जी मोदी नई दुनिया भोपाल,श्री मदन मोहन जोशी जी नई दुनिया भोपाल, श्री कमर जमाली जी आफताब-ए-जहीद भोपाल, श्री मानिकचन्द्र जी बोन्द्रिया कृषक जगत भोपाल, श्री अविनाश चन्द्र जी राय दैनिक भास्कर भोपाल, श्री राज भारद्वाज जी देशबंधु भोपाल, श्री भुवन भूषण जी देवलिया यूएनआई सागर के नाम से सम्मानित किया जायेगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान से सम्मानित होंगे जिला अध्यक्ष
कुशल संगठक श्रद्धेय श्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस सम्मान से संगठन में उत्तम कार्य करने वाली जिला इकाईयों के जिला अध्यक्षों को भी सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश के पत्रकार 1 जनवरी 2015 से 1 नवंबर 2015 तक प्रकाशित समीक्षात्मक आलेख अथवा खोजपूर्ण समाचार की कम से कम बीस कतरनें साथ ही किन संवाद माध्यमों में प्रकाशित हुये उनके नाम एवं प्रकाशन दिनांक एवं स्वयं का फोटो, बायोडाटा अवश्य संलग्न करके एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन कार्यालय एफ-88/19, सेकेण्ड स्टॉप, तुलसी नगर भोपाल के पते पर 30 नवंबर 2015 तक भेज सकते है। चयनित पत्रकारों को यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा। जिसमें चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>