Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

मध्य प्रदेश : जैत के लाल तू ने कर दिया कमाल -रखता है हर वर्ग का ख्याल

$
0
0
shivraaj-from-jaitpur
जैत के लाल तू ने कर दिया कमाल    बुधनी - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान k 10 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढ़ेरों बधाइयां हम आज आपको ले चलते हैं उस गांव जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री की राजनीति शुरू हुई है उस जिले जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्म लिया और उस तहसील जहां से शिवराज जी ने अपना पहला चुनाव लड़ कर राजनीति की सीढ़ी पर अपना वह मजबूत कदम रखा है जिस कदम से आज भारतीय जनता पार्टी गौरव महसूस कर रही है मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का यह पहला कार्यकर्ता पार्टी को गर्व महसूस करा रहा है जिसने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में 10 वर्ष पूर्ण किए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे प्रदेश में पांव पांव वाले भैया के नाम से जाना जाता है कि यह पांव पांव वाले भैया क्या है अभी तक लोग समझ नहीं पाए हैं 

मैं आपको ले चलता हूं शिवराज जी के कुछ अनछुए पहल के पास मुख्यमंत्री सन 1990 में जब बुदनी तहसील में राजनीति की शुरूआत कर रहे थे उस दौरान उनके पास इतना बजट आर्थिक संपत्ति नहीं थी कि वह किसी वाहन यह गाड़ी से लोगों तक पहुंच सके तो वह इस समय अपने के मित्रों के साथ पैदल ही कई गावों का दौरा किया करते थे उन दिनों के दौरान जब वह किसी गांव में पहुंचते थे तो सुबह से शाम हो जाती थी और  साथी लोगों को मुख्यमंत्री के साथ पहले ही एक गांव से दूसरे गांव तक जाना पड़ता था हां आज वही शिवराज जी हम सब का गौरव है जब से ही प्रदेश के मुखिया को पांव पांव वाले भैया के नाम से जाना जाता है मुख्यमंत्री ने एक माध्यम परिवार में जन्म लिया  की पिताजी का नाम प्रेम सिंह चौहान और माता जी का नाम सुंदर भाई था आज हम देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री एक छोटे से गांव से निकल कर देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा कर आए हैं इसी तरह शिवराज जी के आगे भी और भी अच्छे काम करें और आगे बढ़ते रहें हम सब लोगों की उनके साथ  शुभकामनाएं हैं प्रदेश की मीडिया जगत में शिवराज जी की एक अच्छी पकड़ मानी जाती है मुझे आज भी याद है मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज मुख्यमंत्री ने बुदनी विधानसभा से किया था 

उस दौरान में शिवराज जी के साथ था व शिवराज जी से बात हुई बातों में जब इस चर्चा हुई तो उन्होंने दो लाइनों में बताया की मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल की और लोग साथ आते गए और कारवां बढ़ता गया इन 10 वर्षों में प्रदेश के मुखिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे  इस समय के दौरान प्रदेश में कई बार ओलावृष्टि अल्प बिष्टि हुई इन सभी समस्याओं का  समाधान मुख्यमंत्री ने बखूबी  प्रदेश में संगठन और सत्ता का बखूबी तालमेल बैठाया इस दौरान प्रदेश में कई बार चुनावों का दौर भी आया जिसमें शिवराज जी ने vvpat प्रयास किए की पार्टी का ही प्रत्याशी हर जगह से विजयश्री हासिल करें उपचुनाव हो लोकसभा चुनाव हो या नगर निगम चुनाव की बात हम करें तो जो भी रिजल्ट निकल कर सामने आएं हैं है शिवराज जी के नेतृत्व में बेवकूफी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही रहे हैं कि इसमें कोई शक की बात नहीं है कि जबसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज जी ने कमाल सवाली है यह प्रदेश जो बीमारी प्रदेश कहा जाता था एवं अग्रणी राज्यों में जानेजाना लगा है मध्य प्रदेश को कृषि क्रमण अवार्ड भी तीन बार हासिल हुआ है यह किसानों के लिए गौरव की बात है कि जब प्रदेश का मुखिया एक किसान पुत्र है उस समय प्रदेश को कृषि क्रमण नवाब भारत की सरकार तीन बार नवाज चुकी है !!!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>