नयी दिल्ली, 29 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमौसमी बारिश से तबाह हुए तमिलनाडु के लोगों को भरोसा दिलाया है कि केंद्र उनके संकट के समाधान के लिए राज्य सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा, श्री मोदी ने रेडियाे पर आज प्रसारित अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 14वें संस्करण में तमिलनाडु में पिछले दिनों हुई अति और बेमौसमी वर्षा का जिक्र करते हुए कहा कि इस बारिश के कारण कई कई राज्य प्रभावित हुए हैं लेकिन तमिलनाडु को इससे बहुत नुकसान हुआ है। इस दौरान कई लोगों की जानें गयीं। राज्य सरकारें ऐसे संकट की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में पूरी शक्ति से जुट जाती हैं और केंद्र भी कंधे से कन्धा मिलाकर काम करता है।
उन्होंने संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार संकट की घड़ी में उनके साथ है। केंद्र ने स्थिति का आकलन करने के लिए नौ सदस्यीय उच्चस्तरीय दल तमिलनाडु भेज दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि तमिलनाडु इस संकट के बावज़ूद फ़िर तेज़ी से आगे बढ़ने लगेगा और देश को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।