पटना 30 नवम्बर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नवनिर्वाचित विधायक बसंत कुशवाहा का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह 57 वर्ष के थें । श्री कुशवाहा को कल रात दिल का दौरा पड़ने के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान देर रात उनका निधन हो गया। श्री कुशवाहा के परिवार में उनके पिता के अलावा तीन पुत्र और एक पुत्री है। विधायक के शव को आज पार्टी कार्यालय लाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में रालोसपा समेत विभिन्न दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी ।
श्री कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण से पहले किसी विधायक का निधन होना बड़ी दुखद बात है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह से विचार विमर्श किया जायेगा । श्री कुशवाहा मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा के टिकट पर पहली बार निर्वाचित हुये थें ।