पटना 30 नवम्बर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता के पद पर मनोनीत किये गये है । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज श्रीमती राबड़ी देवी को पार्टी विधानमंडल दल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता मनोनीत किया । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.रामचंद्र पूर्वे ने इसकी सूचना बिहार विधानसभा और विधान परिषद को दे दी है। श्रीमती राबड़ी देवी विधान परिषद की सदस्य है ।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 नवम्बर को राजद विधान मंडल दल की पहली बैठक हुयी थी जिसमें सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राजद विधान मंडल और विधानसभा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया गया था । बिहार विधान सभा के चुनाव में इस बार राजद के 80 विधायक निर्वाचित हुये है।