पटना 30 नवम्बर, दिल्ली , मुंबई समेत बिहार के कुछ शहरों में बम विस्फोट की धमकी के बाद पुलिस को हाई एलर्ट कर दिया गया है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने यहां बताया कि आज एक निजी क्षेत्रीय समाचार चैनल के कर्मचारी के मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस के जरिये धमकी दी है। एसएमएस में बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के प्रसिद्ध गरीब स्थान मंदिर के अलावा राज्य के कुछ स्थानों तथा दिल्ली एवं मुंबई में विस्फोट की धमकी दी गयी है।
श्री वैभव ने बताया कि इस सिलसिले में पटना के राजीवनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस को चौकस रहने को कहा गया है।