पटना,30 नवम्बर, बिहार कांग्रेस ने राज्य के भूमिहीन दलितों और आदिवासियों को भूमि आवंटित करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल बाबू लाल ने आज यहां एक बयान में श्री कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भूमिहीन दलितों और आदिवासियों को जमीन आवंटित कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दोनों वर्ग के भूमिहीनों को पहले से आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाया जाये ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में आवंटित जमीन पर अभी तक भूमिहीनों को कब्जा नहीं दिलाया गया है जिस पर अब कार्रवाई होनी चाहिए। श्री लाल ने कहा कि श्री कुमार द्वारा गठित भूमि संबंधी समिति की रिपोर्ट सरकार के पास है लेकिन उसकी सिफारिशें लागू नहीं की गयी हैं ।उस समिति की सिफारिशें लागू की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि बिहार में पश्चिम बंगाल की तर्ज पर जमीन का बंटवारा होना चाहिए।