Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसमें कोई इंटीमेट सीन नहीं

$
0
0
zarine-khan
अपनी पहली फिल्म ‘वीर’ में अभिनय से ज्यादा कटरीना कैफ के लुक को लेकर चर्चा में आईं अभिनेत्री जरीन खान इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि आखिरकार लोग उन्हें उनके नाम से जानने लगे हैं। फिल्म ‘रेडी’ के आइटम सॉन्ग ‘ कैरेक्टर ढीला...’ के जरिए भरपूर तारीफें बटोर चुकीं जरीन को फिल्म ‘हाउसफुल-2’ से चर्चा तो मिली, लेकिन अपेक्षित फिल्में नहीं मिलीं। हालांकि उनकी कुछ फिल्में फ्लोर पर जरूर हैं। पेश है, जरीन खान से हुई बातचीत के प्रमुख अंश\

‘हाउसफुल-2’ के बाद ‘पार्टनर-2’ क्या केवल सीक्वल फिल्में ही करने का इरादा है? कहीं आप इसके जरिए दायरे में तो कैद नहीं हो रही हैं?
‘हाउसफुल-2’ के बाद ‘पार्टनर-2’ ही नहीं, बल्कि जल्द ही फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में भी नजर आऊंगी, जो ‘हेट स्टोरी’ की तीसरी किश्त है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। दरअसल, ‘हाउसफुल-2’ के बाद ‘पार्टनर-2’ और उसके बाद ‘हेट स्टोरी 3’ में मेरा काम करना महज एक संयोग है। वैसे भीए आप उसी फिल्म में काम कर सकते हैं, जो आपको ऑफर किया जाता है। चूंकि, मैं काम मांगने किसी के पास नहीं जाती, ऐसे में मेरे पास जिन फिल्मों का ऑफर आता है, उसी में से पसंद की फिल्में साइन करती हूं। जहां तक दायरे में बंधने की आशंका है, तो इस संबंध में मेरा मानना है कि सीक्वल फिल्में आजकल ज्यादा हिट हो रही हैं, क्योंकि इसके प्रति लोगों में खास उत्सुकता रहती है। वैस, इसके अलावा ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ और ‘अमर मस्ट डाइ’ भी कर रही हूं।

आज बॉलीवुड में ग्लैमर का बोलबाला है, लेकिन आप बिकिनी पहनने के साथ एक्सपोजर एवं किसिंग सीन से दूरी बना रही हैं। पिछड़ने का डर नहीं होता?
बिल्कुल नहीं। मुझे मालूम है कि मैं ग्लैमरस दुनिया में हूं , लेकिन उससे भी बड़ा सच यह है कि इसके बावजूद मैंने अपनी सीमाएं तय करके रखी हैं और अपनी तय सीमाओं को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाली हूं। मैं न तो बिकनी पहन सकती हूं , न किसिंग सीन में यकीन है मुझे। स्क्रप्टि के बहाने कोई मुझे अश्लील दृश्य करने को मजबूर नहीं कर सकता। इनके चलते मुझे सफलता मिले या न मिले, मुझे परवाह नहीं। मैं नहीं मानती कि सफल होने के लिए अंग प्रदर्शन जरूरी है। इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बिना अंग प्रदर्शन के अच्छी सफलता पाई है। सच बताऊं तो मैं फिल्मों को लेकर बेहद चूजी हो गई हूं। अब मैं स्क्रप्टि और अपना कैरेक्टर देखकर ही फिल्में करना चाहती हूं।
‘हेट स्टोरी’ सीरीज की फिल्मों में इंटीमेट सीन की भरमार होती है। क्या आप भी...?
ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसमें कोई इंटीमेट सीन नहीं है। आप किसी भी फिल्म को उठाकर देख लीजिए, उसमें ग्लैमर है। हालांकि, मैं पहली बार इस तरह की फिल्म कर रही हूं, लेकिन इस फिल्म में काम करने से कोई परहेज नहीं है। वैसे अगर ‘हेट स्टोरी 2’ की स्टोरी को देखा जाए, तो उसकी कहानी ‘हेट स्टोरी’ से कहीं से भी अटैच नहीं थी। अब इसकी तीसरी किश्त ‘हेट स्टोरी 2’ की कहानी को आगे बढ़ाएगी या फिर किसी नई कहानी पर आधारित होगी, यह तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। वैसे, ‘हेट स्टोरी 3’ में मेरे अलावा डेजी शाह और शरमन जोशी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।

और ‘नॉनसेंस’ के बारे में क्या कहेंगी?
यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें पहली बार पत्रकार का किरदार कर रही हूं। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन अश्विनी शेट्टी करेंगे। इस फिल्म के लिए मैंने अपना वजन काफी कम किया है। इस फिल्म में भी मेरे साथ शरमन जोशी हैं, जबकि वीर दास भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग शिमला में होगी और इसके अगले साल रिलीज होने की संभावना है। 

कहा जाता है कि आप मांसाहार के बिना नहीं रह सकती। क्या यह सही है?
हां, क्योंकि मैं बचपन से ही मांसाहारी रही हूंए इसलिए शाकाहारी बनना मेरे लिए मुश्किल है। हालांकि, आजकल बॉलीवुड में मांसल सौंदर्य को पसंद किया जा रहा है, लेकिन मैं फिर भी प्रयासरत हूं कि अपने वजन को बढ़ने से रोक सकूं। हालांकि, मैंने इसके लिए अब मन मार कर शाकाहारी खाना शुरू कर दिया है और शाकाहारी बनने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन, मांसाहारी खानपान से दूर रहना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। 

इंडस्ट्री में आप अपना आदर्श किसे मानती हैं?
किसी को नहीं, क्योंकि यहां मेरा कोई आदर्श नहीं है। ईमानदारी से कहूं, तो सच में यहां कोई मेरा आदर्श नहीं है, क्योंकि मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। मैं किस्मत से अभिनेत्री बन गई हूं। लेकिन हां, मैं यहां कई लोगों की तरफ देखती हूं, जिनमें से कोई सुपरस्टार है, तो कोई मेगास्टार, यानी हर कोई अपने आप में काफी बड़ा है। इसलिए मैं हर किसी से कुछ न कुछ सीखती हूं।

क्या आपको लगता है कि अब इंडस्ट्री में आपकी पहचान बन रही है?
बिल्कुल, क्योंकि अब तक मेरी तुलना किसी और से की जा रही थी, जबकि मैं अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रही थी। शायद अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए मैं बिल्कुल सही रास्ते पर हूं और इससे मुझे काफी खुशी भी मिलती है। आज लोग मुझे जरीन खान के रूप में पहचानते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>