डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के छठे सत्र के विजेता रह चुके ऋत्विक धनजानी के हिस्से में एक और रियलिटी शो का खिताब आ गया है। कई टीवी शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके डांस में उस्ताद एवं उम्दा टीवी एंकर ऋत्विक ने जी टीवी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘आई कैन डू दैट’ का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद बेहद प्रफुल्लित ऋत्विक धनजानीसे हमने बात की :-
‘आई कैन डू दैट’ का खिताब जीतकर कैसा महसूस कर रहे हैं?
बेहद संतुष्ट हूं अपनी इस विशेष उपलब्धि को लेकर। विशेष इसलिए, क्योंकि इस शो के हमने बहुत ज्यादा मेहनत की थी। हर कोई अपना हंड्रेड परसेंट दे रहा था। कई बार प्रतिभागियों को चोंटें भी लगीं, वे घायल भी हुए, लेकिन आखिरकर शो का फाइनल मेरे नाम रहा।
आपने टीवी सीरियल से कहीं ज्यादा रियलिटी शो किए हैं। क्यों?
इसकी अहम वजह यह है कि सीरियल में जहां आप किसी खास किरदार को जीते हैं, वहीं रियलिटी शो में आप खुद की जिंदगी को पब्लिक के सामने पेश करते हैं। आपके अंदर का इंसान एक खास रूप में लोगों के सामने आता है। ऐसे में वाहवाही या नाकामी किसी किरदार को नहीं मिलते, बल्कि एक कलाकार को मिलता है। मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि छोटे पर्दे ने मुझे शोहरत दी है, भरपूर नाम दिया है, पर्याप्त पैसा दिया है। चाहे वह सीरियल हो या रियलिटी शो, मुझे दोनों जगह काम करने में मजा आता है। वैसे, रियलिटी शो आपको प्रशंसकों से जुड़े रहने में भरपूर मदद करते हैं। ऐसे शो के जरिये मैं भी अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ पाता हूं।टीवी शोज में होस्ट का रोल करने के पीछे कोई खास वजह?होस्ट बनने से मुझे टीवी धारावाहिकों की एकरसता से बाहर आने में मदद मिली है। फिक्शन धारावाहिकों से उबारने में टीवी शो की होस्टिंग मेरी मदद करता है, क्योंकि धारावाहिक में बेहद भावुक रोने-धोने वाले किरदार निभाने पड़ते हैं। इसलिए रियलिटी शो की शूटिंग वाला दिन मेरे लिए तनाव दूर करने वाला होता है। धारावाहिकों की सबसे बड़ी खामी यह होती है कि इनमें एक ही किरदार में लंबे समय तक के लिए बंध जाना पड़ता है। इससे कई बार अभिनेता एक ही छवि में कैद होकर रह जाते हैं। जबकि, एक कलाकार को अपने किरदार में बदलाव लाना ही चाहिए।
इसीलिए आप फिल्मों में एंट्री लेने जा रहे हैं?
जी हां, बिल्कुल सही सुना है। बहुत जल्द बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रहा हूं। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने मुझे अपने बैनर के एक फिल्म के लिए साइन किया है। ‘ट्रिपल एक्स’ के टाइटल से बनने जा रही इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान केन घोष के हाथों में होगी। आपको बता दूं कि मैं संभवत: पहला ऐसा एक्टर हूं, जिन्होंने न्यूडिटी क्लॉज साइन की है। फिल्म में मेरे साथ अपर्णा बाजेपेयी, अपर्णा शर्मा, क्यारा दत्ता और प्रियंका तालुकदार जैसी चार अभिनेत्रियां दिखाई देंगी। इस फिल्म में मैं एक ऐसे इश्कबाज शख्स का रोल प्ले करने जा रहा हूं, जिसके पास जादुई ताकत है, जिसकी वजह से लड़कियां उसकी तरफ खिंची चली आती हैं। इसलिए किरदार की जरूरत के मुताबिक मुझे इस फिल्म में गरमागरम सींस भी करने होंगे।
आपके जीवन में प्यार का क्या और कितना महत्व है?
बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। दरअसल, मेरी जिंदगी में प्यार ने एक अहम और खूबसूरत भूमिका निभाई है। मेरे लिए प्यार ही सब कुछ है। यह जीवन पद्धति है। मेरे लिए यह भावनाएं जाहिर करने और सांस लेने का तरीका है। यह सबसे मजबूत और प्यारा है। हर किसी को जिंदगी में एक बार इस भावना का अहसास जरूर करना चाहिए।
गर्लफ्रेंड आशा नेगी से आपकी पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी?
जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान आशा से मेरी मुलाकात हुई। सेट पर जब मैंने उसे देखा, तो उसी वक्त मैंने उसे अपना दिल दे दिया था। शूटिंग और रिहर्सल पर हम दोनों एक दूसरे के साथ-साथ समय बिताने लगे। उस वक्त आशा से मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई। हम दोनों एक-दूसरे को दोस्त के रूप में चुन लिया था। उसके बाद एक दूसरे के साथ-साथ सेट पर होना, साथ घूमना-फिरना, फिल्में देखना और अपनी पर्सनल बातें एक दूसरे से शेयर करना, यही मेरे प्यार की असल कहानी है।
प्यार का इजहार करने में वक्त तो लगा होगा?
सच कहूं, तो आशा से मुलाकात के बाद ही मैंने अपने प्यार का इजहार कर दिया था, चाहे वह दोस्ती के रूप में या फिर अपने प्यार के रूप में। इस बात का एहसास भी आशा को उस वक्त हो चुका था। आशा को मैं बहुत प्यार करता हूं। एक दूसरे के साथ डेट पर जाना, साथ घूमना-फिरना, अपने मन की बार शेयर करना यह सब हमारे प्यार की मजबूती है। आशा को दोस्त के रूप में मैंने अपना जीवनसाथी चुन लिया है। हम दोनों के बीच प्यार इतना अटूट हो गया है कि शादी को लेकर मन में किसी तरह की आशंका नहीं है। हालांकि, शादी के लिए काफी वक्त है, जल्द ही हम दोनों शादी करेंगे।