Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
मौके पर लगभग दो हजार हितग्राही लाभांवित हुए, निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित होगा

vidisha news
विदिशा नगरपालिका के प्रत्येक वार्ड में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरूआत मंगलवार को बरईपुरा हाईस्कूल के प्रागंण से हुई। शिविर को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों के लिए संचालित जनकल्याणकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं का निकाय के सुपात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित कराने के उद्धेश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन सतत जारी रहेगा। श्री टण्डन ने कहा कि विदिशा नगर को आदर्श नगर के रूप में स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए पृथक से तैयार की गई कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के दस वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर एक माह तक जनता की सेवा के लिए पार्टी निर्णय का अक्षरशः क्रियान्वयन निकाय और ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज विदिशा से की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी हितग्राही परेशान ना हो। उसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाना मुख्य उद्धेश्य रहेगा। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश को विकास के पद पर अग्रसर किया है। बीमारू राज्य से जाना जाने वाला प्रदेश अब चहुंओर विकास से जाना जाने लगा है। प्रदेश की अनेक योजनाओं का देश ही नही वरन् विदेशों में प्रशंसा हुई है। उन्होंने नगर के विकास के लिए मिल जुलकर प्रयास करने का आव्हान किया। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि निकाय के रहवासी अपनी मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु इधर-उधर ना भटकंे उनकी समस्या उनके वार्ड में ही हल हो के सफल प्रयास विदिशा नगरपालिका के द्वारा किए जा रहे हैै। जिला पंचाय अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने कहा कि विदिशा आदर्श जिले के रूप में स्थापित हो, मुख्यमंत्री जी की स्वर्णिम मध्यप्रदेश की कल्पना को हम सब मिलकर साकार कर सकते है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने इस प्रकार के शिविरो को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि व्यक्ति अपनी समस्याओं का निदान उनके घर में ही पहुंचकर प्रशासनिक अमले द्वारा किया जाए इस ओर किए जा रहे प्रयास अनुकरणीय है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक निकायो के वार्डो और ग्रामों में सुरक्षा समितियों का पुनः गठन किया जाएगा। उन्होंने विकास और खुशहाली के लिए शांतिपूर्ण वातावरण होना अतिआवश्यक बताया। 

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी
जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा मुख्यमंत्री जी के दस वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होनेे पर विकास को रेखांकित करने वाली छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन शिविर परिसर में किया गया था। जिसका विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकांे ने अवलोकन किया वही शिविर में आने वाले सभी नागरिकों को जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित आगे आएं लाभ उठाए, पुस्तिका प्रोत्साहन और पुरस्कार, पढ़ने लिखने का बेहतर परिवेश फोल्डरों का वितरण किया गया।

मौके पर लाभांवित हुए हितग्राही
आमजनों की समस्याओं के निदान हेतु आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं के सुपात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया गया। लाभांवित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सामग्री, चेक अतिथियों द्वारा वितरित किया गया। वही निःशक्तजनों को आवश्यक उपकरण, निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प में लगभग सात सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराई गई। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 80 पशुपालकों को पशु उपचार संबंधी दवाईयां वितरित की गई है। शिविर मंे पहली बार आधार कार्ड तैयार कराए जाने हेतु चार कक्षो में व्यवस्था की गई थी। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

तैयारियों का जायजा

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर तीन से नौ दिसम्बर तक वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती रैली के मद्देनजर कलेक्टर श्री ओझा द्वारा विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। इन अधिकारियों के द्वारा अब तक की गई कार्यवाही एवं तैयारियों का जायजा मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने लिया। एसएटीआई परिसर में आयोजित उक्त समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान वायु सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले लगभग चालीस जिलो के आवेदकों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से आवेदकों को रहने, एसएटीआई में प्रवेश, विभिन्न स्तर की परीक्षा के अलावा दौड़ इत्यादि के लिए स्थलों का चयन किया गया वही मेडीकल टीम चलित शौचालय, पेयजल टेंकर, साफ-सफाई, वायु सेना के अधिकारियों के रूकने एवं उनकी भोजन व्यवस्था, आवेदकों के रात्रि विश्राम हेतु स्कूल छात्रावास और डाईट परिसर में प्रबंध, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं एसएटीआई मैन गेट पर मार्गदर्शन केन्द्र के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।

कार्यशाला का आयोजन आज

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दो दिसम्बर को जिला पंचायत के सभागार कक्ष में किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला लोक सूचना अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने बताया कि कार्यशाला सायं साढे चार बजे से नियत स्थल पर प्रारंभ होगी। उनके द्वारा समस्त विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। अपर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्रावधानों का एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेन्टेशन किया जाएगा। वही अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान मास्टर टेªनर्सो द्वारा किया जाएगा।

हांसुआ ग्रामवासियों से रूबरू हुए उपाध्यक्ष श्री जैन

राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन और सलाहकार सदस्य श्री पीसी भास्कर ने आज ग्राम हांसुआ में पहुंचकर स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लिया। उपाध्यक्ष श्री जैन ने ग्राम की सरपंच श्रीमती प्रवेश लोधी को गुलदस्ता भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। सरपंच श्रीमती लोधी ने ग्राम में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण कर उनके उपयोग किया जाए के लिए किए गए प्रयासों की बिन्दुवार जानकारी दी।उपाध्यक्ष श्री जैन ने ग्राम के श्री पदम सिंह विश्वकर्मा के घर पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित किया और शौचालय निर्माण और उसके उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री जैन ने हितग्राही से शौचालय निर्माण के बाद और पूर्व की स्थिति के संबंध में पूछताछ की। 

आय के स्त्रोत
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन ने ग्राम हांसुआ के पंचायत प्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित कर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्वंय स्वालम्बी बने के प्रयास किए जाए। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा अनुरूप अब कार्ययोजनाओं का विकेन्द्रीकरण ग्रामवार स्थानीय रहवासियों की मांगो के अनुरूप कार्यो को अंजाम देने के लिए वित्त पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस अवसर पर विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

समयमान वेतनमान मिला

जिले में राजस्व स्थापना के तृतीय श्रेणी कर्मचारियों जिनके द्वारा दस, बीस एवं तीस वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेने के फलस्वरूप उन्हें कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा समयमान, वेतनमान दिए जाने के आदेश जारी कर दिए है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कलेक्टर द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि कुल 57 कर्मचारियों को समयमान, वेतनमान के आदेश जारी किए गए है। जिसमें सहायक वर्ग-दो के 42 तथा सहायक वर्ग-तीन के 12 और तीन वाहन चालक शामिल है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>