जनसुनवाई में कलेक्टर ने किया आवेदनों का निराकरण
छतरपुर/01 दिसम्बर/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के दूरदराज एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने सभी आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर आवष्यक समझाईष भी दी। उन्होंने कुछ आवेदकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया एवं कुछ आवेदनों को समय-सीमा में निराकृत करने का आष्वासन दिया। उन्हांेने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन सौंपते हुये समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष दिये। जनसुनवाई में सीमांकन, अतिक्रमण, पेंषन न मिलने, परिवार
सहायता दिलाये जाने, राषन न मिलने आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में सामाजिक न्याय, कृषि, विद्युत वितरण कम्पनी, जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में एक महिला ने अपनी बेटी की षादी के लिये सहायता दिलाये जाने की मांग की। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि सूखा से प्रभावित किसानों की बेटियों की षादी के लिये 25 हजार रूपये की सहायता राषि प्रदान की जायेगी। उन्होंने उस महिला को भी सहायता राषि दिलाये जाने की बात कही। एक व्यक्ति ने बीमारी का उपचार कराने के लिये सहायता राषि की मांग की। जिस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सीएमएचओ डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता को आवष्यक निर्देष दिये। जनसुनवाई में कुछ आवेदन नियुक्ति दिलाये जाने एवं षस्त्र लायसेंस प्रदान करने के संबंध में प्राप्त हुये। इस पर कहा गया कि इन आवेदनांे पर जनसुनवाई के माध्यम से कार्यवाही नहीं की जाती। इसी तरह कुछ आवेदन पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त हुये। जिन पर पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में जाने के लिये आवेदकों को सलाह दी गयी। एक व्यक्ति ने कहा कि उसका रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसे खुलवा दिया जाये। इस पर आवष्यक कार्यवाही करने की बात कही गयी। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या अवस्थी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जय सिंह बरकडे, तहसीलदार श्री विनय द्विवेदी, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
किसानों से आयकर के घोषण पत्र न लें-मुख्यमंत्री
- सूखा राहत राषि का वितरण षीघ्रता से करने के निर्देष
छतरपुर/01 दिसम्बर/प्रतिमाह आयोजित होने वाले समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम की वीडियो काॅन्फेंसिंग आज मंत्रालय भोपाल से आयोजित की गयी। वीडियो काॅन्फेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से कहा कि किसानों को सूखा राहत राषि का वितरण षीघ्रता से किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों से आयकर के घोषणा पत्र भी इस साल प्राप्त नहीं किये जायंे। बिना घोषणा पत्र के ही किसानों को सूखा राहत राषि का वितरण सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने जिले के किसानों को 10 दिन में षतप्रतिषत सूखा राहत राषि वितरित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सूखा राहत राषि वितरण का कार्य एक अभियान के रूप में पूरा किया जाये। इसके लिये सभी कलेक्टर्स गम्भीरता एवं चुनौती के साथ कार्य करें। उन्होंने सूखा राहत राषि वितरण की सतत माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिये। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बताया कि जिले में 22 करोड़ रूपये की राषि किसानों के बैंक खातों में वितरित कर दी गई है। उन्होंने जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आगामी 19-20 दिसम्बर को षासन की विभिन्न योजनाओं में संषोधन करने के संबंध में कलेक्टर्स के सुझाव लिये जाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो काॅन्फेंसिंग में भोपाल, सीहोर, नरसिंहपुर, भिण्ड, अषोकनगर, अनूपपुर, रतलाम, रीवा, सागर एवं उमरिया जिले के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। वीडियो काॅन्फेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चैहान के साथ मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी मौजूद थे। स्थानीय वीडियो काॅन्फेंसिंग कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
16 पेंषनरों को पीपीओ वितरित
छतरपुर/01 दिसम्बर/जिला पेंशन अधिकारी श्री अनिल कुमार खरे द्वारा जिला पेंषन कार्यालय में 16 पेंषनरों को ससम्मान पीपीओ वितरित किए गए। 16 पेंशनरों में से 6 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एवं 4 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के एक माह पूर्व ही पीपीओ वितरित किए गए। पेंशनर ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने पेंशनरों को भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में पेंशनर ऐसोसियेशन से श्री आरएल खरे, पेंशन कार्यालय से श्री विश्वकर्मा, श्री रूपोलिहा, श्री अरूण तिवारी एवं श्री कपिल उपस्थित रहे।