Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 दिसम्बर)

$
0
0
छात्रावासी बच्चो के साथ मुख्यमंत्री ने किया रात्रि भोज

jhabua news
झाबुआ---मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने जनसंवाद यात्रा के बाद रात्रि भोज छात्रावासी बच्चों के साथ किया। छात्रावासी बच्चो को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री श्री चैहान ने कहा कि बच्चों आप खूब पढाई करो डाॅक्टर इंजीनियर मुख्यमंत्री, कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जो आपकी इच्छा हो बनों आपको सुविधाएॅ उपलब्घ करवाने का जिम्मा मेरा है। सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तुम बस मेहनत में कमी मत करना। व्यावसायिक शिक्षा के लिए यदि प्रायवेट काॅलेज में प्रवेश लोगे तो भी फीस सरकार भरेगी। मेरी हर संभव ये कोशिश रहेगी कि मैं तुम्हें कोई भी कमी नहीं आने दुॅगा। बच्चों जिंदगी में संतुलन रखे खेलने के समय खेले, पढनें के समय पढे, एवं सोने के समय सोये। आप पढ लिखकर अच्छे नागरिक बने, स्वयं का अपने परिवार का एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। झाबुआ जिले में जनसंवाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बालक छात्रावास भगोर एवं प्री मेट्रिक छात्रावास झाबुआ क्र.2 एवं 3 का निरीक्षण किया। छात्रों से चर्चा के दौरान दी जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। छात्रों से पूछा गया कि कम्बल और गद्दे कब दिये गये छात्रों ने कहा कि जुलाई में दिये गये। जिस पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दी गई सामाग्री की प्रशंसा की एवं छात्रावास में एलसीडी टीवी एवं स्टडी टेबल देने के निर्देश दिये। बच्चों के साथ भोजन किया बच्चों के साथ भोजन कर प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चो ने भी सीएम के साथ भोजन कर हर्ष व्यक्त किया।

नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर रोगियों को कराया भोजन, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर किया नमन 

झाबुआ---मंगलवार को नागर समाज के वरिश्ठजन एवं समाजसेवी घासीराम नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर जिला अस्पताल स्थित आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजनषाला में उन्हे भावभीनद श्रद्धांजंलि अर्पित करके उनका स्मरण किया गया तािा उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर समाजसेवी यषंवंत भंडारी, जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेष नागर,  नागर समाज के अध्यक्ष सुभाश नागर, सत्यसाई समिति के ओमप्रकाष नागर, जयेन्द्र बैरागी, विजय नागर, षषांक नागर,श्रीमती कलावती नागर, सोनाली नागर, बालकृश्ण नागर, षरतषास्त्री, राजेन्द्र सोनी सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों ने श्री नागर के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुश्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री नागर की प्रथम पूण्यतिथि पर उनके परिवार के सदस्यों द्वोरा जिला अस्पताल के मरीजों को भोजन करवाया गया । इस बारे में बताते हुए सुभाश नागर ने कहा कि स्वर्गीय घासीराम नागर ने पूराजीवन समाजोत्थान के साथ ही गलत रूढियों एवं परंपराओं के निर्मूलन के लिये काम किया तथा समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी भूमिका का भुलाया नही जासकता है।

मुख्यमंत्री को पेंषनर संघ ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह के जनसंवाद कार्यक्रम में सोमवार रात्री को राजवाडा चैक पहूंचने पर  तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में  ब्लाक पेटलावद के  6 षिक्षक मूलचंद काग, भरतलाल नागर, गोविन्दसिंह राठौर रमणलाल चैहान, दयाराम पाटीदार, कृश्णसिंह चैहान सहित कई षिक्षकों को माननीय न्यायालय के आदेष होने के बाद भी क्रमोन्नति  का लाभ आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल से नही मिल पाया है । इस संबंध में पेंषनर एसोसिएषन द्वारा 11 सितम्बर को निवेदन किया गया किन्तु आज तक कोई कार्रवाही नही हुई है । ज्ञापन के अनुसार इससे पेंषनरों को  आर्थिक घाटा उठाना पड रहा है । सभी पेंषनर्स 75 साल की आयु पार करचुके है और वे अपने जीवन को लेकर भी चिंतित है। ज्ञापन में तीन सूत्रीय मांगों में मध्यप्रदेष राजपत्र 10 सितम्बर 2008 में प्रकाषित संकल्प के अनुसार जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्तों को 32 माह के ऐरीयर की राषि का भुगतान एक मुष्त संभव नही हो तो किष्तों में भुगतान करने, वर्तमान न्यूनतम पेंषन 3025 से बढा कर 3500 निर्धारित करने तथा भोपाल में अन्य पंचायतों की तरह ही पेंषनर पंचायत  बुलाकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है । मुख्यमंत्री ने रतनसिंह राठौर को ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक कार्यवाही करने का आष्वासन दिया है ।

पेंशनर महासंघ ने मुख्यमंत्री को जनसंवाद में सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ---जनसंवाद में राजवाडा चैक पर आये प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह को सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारी पेंषनर महासंघ जिला षाखा झाबुआ के अध्यक्ष गोपालकृश्ण षर्मा एवं जिला सचिव जयेन्द्र बैरागी एवं कोशाध्यक्षर एमके भट्ट ने ज्ञापन सौप कर जिला कोशालय पेंषन के अमले द्वारा पेंषनरों को लगातार परेषान एवं प्रताडित करने के बारे में ज्ञापन सौप कर कार्रवाही की मांग की है । ज्ञापन के अनुसार लगभग  10 पेंषनरों के पेंषन पेमेंट आदेष पिछले 6 माह से बैंकों को नही भेजे गये है एवं षासन एवं प्रषासन की बदनामी इन भ्रश्ट तत्वों के कारण हो रही है । पेंषन कार्यालय में बिना लिये दिये प्रकरणों का निराकरण नही होता है तथा बगैर किसी कारण के प्रकरण लंबित कर दिये जाते है । ज्ञापन में सम्पूर्ण लंबित प्रकरणा की जांच करवा कर बरसों से जम कोशालय कर्मचारियों को हटाये जाने की मांग करते हुए जिला प्रषासन को मासिक बैठक आयोजित करने के निर्देष का अनुरोध किया गया है । सौपे गये दूसरे ज्ञापन में  मुख्यमंत्री से वरिश्ठ नागरिक कल्याण आयोग में महासंघ के पदाधिकारियों को मनोनित करने,मध्यप्रदेष कम्रचारी कल्यषण मंडल के बोर्ड में केवल एक ही पेंषनर संघ के सदस्यों को मनोनित किया गया है अतः इसे भंग करके नये बोर्ड के गठन की मांग की गई है । निर्वाचन सर्वे एवं अन्य सामाजिक कार्यो के लिये पेंषनरों को नियुक्तकिया जावे, पुलिस विभाग में पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति के बाद अनावष्यक वसूलिया निकाल कर पेंषन व ग्रेच्यूटी रोकी जारही है उसे तत्काल रोका जावे । महासंघ के पत्रों का प्रत्युत्तर देने के लिये सभी विभागों को निर्देषित किया जावे । कोशालय एवं पेंषन कार्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति की जावे । पेंषनर की मृत्यु के बाद नियमित कर्मचारियों की तरह पेंषनर के परिवार को भी अनुग्रह राषि के रूप  में 50 हजार रुपये का भुगतान किया जावे । प्रदेष एसवं जिला स्तरों पर पेंषनर फोरम की नियमित बैठके आहूत की जावे । पेंषनरों की महंगाई राहत के आदेष नियमित कर्मचारियों के साथ ही जारी किये जावे , विधवा महिलाओं को मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना में आयु सीमा का बंधन समाप्त किया जावे तथा असहाय वृद्धों की सामाजिक सुरक्षा में राषि की बढोत्री करने की मांग की गई ।

नवनिर्वाचित सांसद श्री भूरिया 5 से 4 दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर
  • संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का करेंगे आभार व्यक्त

झाबुआ---नवनिर्वाचित सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया अपने चार दिवसीय प्रवास पर झाबुआ एवं अलीराजपुर आएंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भूरिया दिनांक 04 दिसंबर शुक्रवार की शाम को नई दिल्ली से रवाना होकर दिनांक 05 दिसंबर शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे रतलाम संसदीय क्षेत्र के अलीराजपुर नगर पहुंचेंगे तथा दाहोद नाके से एक विशाल रैली के रूप में स्थानीय बस स्टैण्ड पहुचेंगे जहां अलीराजपुर विधानसभा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ एवं नगर के गणमान्य द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया जाएगा। श्री भूरिया दिनांक 06 दिसंबर रविवार को थांदला विधानसभा के काकनवानी ग्राम पहुंचेंगे वहां भी उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दिनांक 07 दिसंबर सोमवार को श्री भूरिया मेघनगर तहसील के ग्राम रंभापुर में मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे तत्पश्चात वे दोपहर में पेटलावद पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री भूरिया दिनांक 08 दिसंबर मंगलवार को दोपहर में थांदला में आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगे तथा वहां से झाबुआ के लिए शाम को प्रसथान करेंगे। श्री भूरिया दिनांक 9 को नई दिल्ली पहुंच कर संसद में रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुश्री भूरिया ने बताया कि श्री भूरिया के साथ राष्ट्रीय स्तर, प्रादेशिक स्तर एवं जिला स्तिरिय कांग्रेस पदाधिकारीगण, नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहंेगे। जिला कांग्रेस द्वारा श्री भूरिया के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही है। ज्ञातव्य है कि श्री भूरिया ने रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर 24 अ.ज.जा. लोकसभा उपचुनाव में 88877 रिकार्ड मतों से ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर श्री भूरिया के द्वारा इस ऐतिहासिक जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा।

जिले में क्र्रिसमस की तैयारियां षुरू

झाबुआ---क्रिसमस पर्व को मनाने के पूर्व पूरे विष्व में 4 से 5 रविवार तक इसकी तैयारियां की जाती है, जिसे आगमन के रविवार कहते है। इन रविवारांे में विषेश रूप से प्रार्थना के द्वारा लोकधर्मी अपनी आध्यात्मिक तैयारियां करते है, गिरजाघरों में साज-सजावट और गौषालाएं बनाने की तैयारियां भी शुरू हो जाती है गौशाला वो पवित्र स्थान होता है जिसमें बालक येसु जन्म लेते है। अब से क्रिसमस पर्व के पहले तक संगीत दल ओर गायक मंडलियां हर ईसाई परिवार में जा कर गीत गाते हुऐ बालक येसु के जन्मोत्सव का संदेष देगेें।

क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता संपन्न

jhabua news
झाबुआ---महागिरजा झाबुआ मे क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन बालक-बालिकाओं द्वारा किया गया कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बारह पल्लियों से नृत्य दलो ने प्रतियोगिता में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन षिखा सिंगाडि़या और लीना मचार ने किया। निर्णायक दल मे फादर राॅकी षाह (पीआरओ झाबुआ डायसिस) फा. प्रताप बारिया (कला एवं संस्कृति निर्देषक झाबुआ) एवं सिस्टर किरण डामोर (निर्देषिका महिला आयोग झाबुआ) थे। प्रथम पुरूस्कार झापादरा पल्ली, द्वितिय पुरूस्कार संत अन्ना चर्च रतलाम, तृतीय पुरूस्कार ईषगढ़ और डुंगरीपाड़ा पल्ली को मिला। सांत्वना पुरूस्कार बड़ी धामनी, रानापुर, उन्नई, अंतोनपुरा, और थांदला पल्लियों ने प्राप्त किये। फा‐सोनु वसुनिया युवा निर्देषक झाबुआ एवं जयदीप डामोेर ने आभार प्रकट किया। सिस्टर‐ हेमंती, फा ‐निरंजन, सि‐ इग्नाषिया, सि‐मेरी, सि‐ आलिस, सि‐मंजुषा, सि‐प्रभा, राजेष डामोर, कपिल मेड़ा, अविनाष डाबी, पंकज भूरिया, निलेष ताहेड़, अजय वास्केल, जोय बारिया संध्या मैड़ा रानी कामलिया, महिमा मैड़ा आदि का विषेश योगदान रहा। फा‐ पीटर खराड़ी वी.जी., फा‐ अन्तोन कटारा, फा‐ सिलवेस्टर मैड़ा, फा‐ जामु कटारा, फा‐ प्रताप डामोर, फा‐ स्टीफन विषेश रूप से उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में हुआ समस्याओ का निराकरण

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित  आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में रमेश रतोलिया निवासी खवासा तहसील थांदला ने बडे भाई राहुल की हाई टेंशन लाईन में मौत हो जाने से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। मथियास भूरिया जनपद सदस्य राणापुर ने जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ एवं पिटोल चेक पोस्ट के क्षैत्रीय परिवहन द्वारा गुजरात राज्य की निजी बसों को झाबुआ जिले में अवैध रूप से चलाई जाने पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया। सुरेश पिता देवा निवासी खाटा पानी तहसील झाबुआ ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन का राशन कार्ड बनाने एवं विकलांग होने से मुख्यमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने के लिए आवेदन दिया। जुवानसिंह पिता खीमा निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने आदिम जाति जिला सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ के अध्यक्ष पद पर बिना सहमति के अध्यक्ष मनोनीत किये जाने से उचित जांच करवाई जाकर अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए आवेदन दिया। मुकेश पिता प्रभुलाल निवासी नई काॅलोनी रायपुरिया तहसील पेटलावद ने शिक्षा हेतु बैंक ऋण के लिए आवेदन दिया। श्रीमती लीला बाई एवं शशि बाई रसोईयन शासकीय मीडिल स्कूल ग्राम टेमरिया विकासखण्ड पेटलावद ने अंशकालिक रसोयन पद का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। अगली जनसुनवाई में सभी अधिकारी कलेक्ट्रेट में सुनवाई करेगे जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं के निराकरण में विलम्ब ना हो एवं उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर ना लगाना पडे इसलिए सभी अधिकारियों को अगली जनसुनवाई में 8 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है।

झाबुआ में आयकर कार्यालय का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ---आयकर कार्यालय,झाबुआ का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार माथुर, मुख्य आयकर आयुक्त, इन्दौर के कर कमलों से बीएसएनएल भवन द्वितीय मंजिल, रतनपुरा, झाबुआ मे 30 नवम्बर कों हुआ। इस अवसर पर स्वागत भाषण श्री पी.सी. तिर्की, आयकर अधिकारी, झाबुआ के द्वारा दिया गया जिसमें उन्होने बताया कि झाबुआ में आयकर कार्यालय की आवश्यकता क्यों हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान 2 करोड रू. के शुद्ध कर संग्रहण का लक्ष्य दिया गया था जो बिना किसी अतिरिक्त प्रयास से प्राप्त कर लिया गया। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान उन्हें 2.5 करोड रू. के लक्ष्य बजट कलेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान झाबुआ आयकर कार्यालय को 4700 नयें करदाता बनाने का लक्ष्य भी दिया गया है, इस हेतु आयकर अधिकारी द्वारा कई स्थान पर करदाता जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किये गये। मुख्य अतिथि श्री वी.के.माथुर के द्वारा बताया गया कि झाबुआ एवं अलिराजपुर में कई प्रकार के खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्घ है। कपास,मक्का,सोयाबीन, महुआ इत्यादि का व्यवसाय अत्याधिक मात्रा में होने के कारण झाबुआ एवं अलिराजपुर जिलों से लगभग 5 करोड रू. का शुद्ध बजट कलेक्शन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त, उज्जैन श्री बी.एस.गहलोत, आयकर आयुक्त उज्जैन श्री एच.पी.मीणा संयुक्त आयकर आयुक्त, परिक्षेत्र रतलाम श्रीमती इला परमार, आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के महासचिव श्री जी.एस.राघव, आयकर कर्मचारी महासंघ उज्जैन प्रभार के अतिरिक्त सचिव श्री शांतिलाल शर्मा मंच पर उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। जिसमें बताया गया कि आयकर कार्यालय व्यापारी की सुविधा के लिये खोला गया तथा बताया गया कि प्रत्येक बुधवार को करदाता प्रातः 10 बजे से 01.00 बजे तक किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु बिना पूर्व अनुमति के स्थानीय आयकर अधिकारी एवं कर्मचारी से मिल सकते है। सी.ए.एसोशियन के श्री प्रमोद भण्डारी एवं कर सलाहकार परिषद के वरिष्ठ सदस्य श्री अनोखीलाल मेहता ने आयकर कार्यालय खुलने से व्यापारियों को होने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, मन्दसौर, आगर, नीमच, देवास, शाजापुर, धार, आदि जिलों के आयकर अधिकारी एवं कर्मचारीगण, कर सलाहकार परिषद एवं सी.ए.एसोशियन के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, दोनो जिलों के व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित हुये।

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए सअधिकार अभियान चलाये - मुख्यमंत्री श्री चैहान

झाबुआ---प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षैत्रो एवं झाबुआ नगर में 30 नवंबर को देर रात तक आमजन से जनसंवाद किया एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने में ग्रामीणो को आ रही समस्याओं को जाना। योजनाओं की मैदानी हकीकत से रूबरू हुए जनता से प्राप्त फीडबैंक के बाद मुख्य मंत्री श्री चैहान ने सर्किट हाउस झाबुआ में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जनसंवाद के दौरान प्राप्त हुए एक-एक आवेदन की वास्तविक स्थिति जानी एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सअधिकार अभियान चलाये। हितग्राही को स्वीकृति के अनुसार योजना का लाभ मिल गया है यह भी सुनिश्चित करे। गा्रमीण विकास विभाग द्वारा संचालित आवास मिशन योजना, कपिलधारा कूप, मनरेगा, पेंशन योजना, पंच परमेश्वर योजना आदि योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर ग्रामीणो को लाभ दिलवाये। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में हर परिवार की पात्रता पर्ची जनरेट हो जाये, यह सुनिश्चित करे। ग्रामीण क्षैत्रो में जहां भी पेयजल की समस्या हो सकती है उसके लिए वैकल्पिक कार्य योजना बना ले। बंटवारा/नामांतरण के प्रकरणो में व्यक्ति को भटकना ना पढे यह सुनिश्चित करे। झाबुआ नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए स्वीकृत नवीन पेयजल योजना का निर्माण जल्द से जल्द प्रारंभ करे शहर में शहरवासियो के लिये कम से कम एक उद्यान को पूर्णतः सुसज्जित करे। अधिकारी फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति जाने कि जनता परेशान क्यो है एवं उनकी परेशानी दूर करे। छात्रो को उच्चशिक्षा के लिए शिक्षा ऋण आसानी से उपलब्ध हो जाये। यह सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन स्वीकृत कर बैंक से वितरण भी सुनिश्चित करे। जिले में चल रही शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार की आवश्यकता है। सिस्टम में सुधार करे, ताकि जनता को योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी ना हो। यदि मुझे यह पता लगा कि अधिकारी द्वारा हितग्राही को परेशान किया जा रहा है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री हरिरंजन राव, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, थांदला श्री कलसिंह भाभर, पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कमिश्नर राजस्व इन्दौर श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओं जिला पंचायत श्री अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध 
        
झाबुआ--- फरियादी बच्चु उर्फ बसु पिता भुरा भुरिया, उम्र 55 वर्ष निवासी नवागांव ने बताया कि लडकी उम्र 14 वर्ष खेत पर कपास बिनने गयी थी। आरोपी मोहन पिता मंगा डामोर, निवासी नवागांव का आया व बहला-फुसलाकर औरत बनाने की नियत से भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 728/15, धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीले जानवर के कांटने से मोत
      
झाबुआ---फरियादी प्रकाश पिता चेनसिंह मुणिया, उम्र 27 वर्ष, वानिया मुनकी ने बताया कि मृतक बालु पिता मडिया मुणिया, उम्र 48 वर्ष निवासी वानिया मुनकी का जंगल में बारमासी काटने गया था। जहरीले जानवर के काटने से उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 44/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>