संगीत एवं ललित कला के ैज्म्ज् पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर ।प्ैथ् के राज्य परिषद् के सदस्य परवेज़्ा अशरफी, आदित्य कुमार और भी ैज्म्ज् पास संगीत एवं ललित कला के अभ्यर्थियों ने माननीय शिक्षा मंत्री से मिला ।प्ैथ् के राज्य परिषद् के सदस्य परवेज अशरफी ने कहा कि सारे अभ्यर्थियों की आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी परन्तु आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग रोक लगा दिया।
विभाग से बातचीत के दौरान प्रधान सचिव के बताया गया आचार संगीता समाप्त होते ही पुनः प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। इस तरीके का आश्वासन मिला। शिक्षा मंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद बोले ललित कला एवं संगीत शिक्षकों का आवेदन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।