पटना 01 दिसम्बर, बिहार विधानसभा के 215 नवनिर्वाचित सदस्यों को आज भोजनावकाश से पूर्व सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने सबसे पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी । इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत नीतीश मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली ।
मंत्रियों के बाद भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: विधायक दल के नेता डा0 प्रेम कुमार, जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के वरीय सदस्य विजय कुमार चौधरी और भाजपा के नंदकिशोर यादव समेत 215 सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । इसके बाद सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी गयी । भोजनावकाश के बाद शेष 27 सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी ।