आरा(बिहार) 01 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट से गिरफ्तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट एजाज उर्फ कलाम के तार बिहार के भोजपुर जिले से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं । एजाज ने तीन वर्ष पूर्व भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के अजीमाबाद गांव के रहने वाले शमशेर की पुत्री से शादी रचायी थी । शमशेर अजीमाबाद में रजाई बनाने का काम कर किसी तरह अपना गुजर-बसर करते हैं । शादी के बाद एजाज कुछ दिन तक अजीमाबाद में अपने ससुर के घर पर ही रहता था । उस दौरान अजीमाबाद के कुछ लड़के भी उसके सम्पर्क में आये थे । शमशेर के घर एजाज की शादी करवाने में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कपड़ा व्यवसायी हुसैन ने अगुआ की भूमिका निभाई थी ।
एजाज पाकिस्तान के इस्लामाबाद जिले के इरफानाबाद तारमंडी चौक का रहने वाला बताया जाता है । शादी के बाद वह अक्सर अपनी पत्नी को लेकर ससुराल अजीमाबाद आया करता था । ससुराल में उसकी पहचान वीडियोग्राफर के रूप में थी । हाल के दिनों में वह अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में रह रहा था और जब वह मेरठ से दिल्ली जाने की फिराक में था तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एजाज की गिरफ्तारी के बाद उसके ससुर,सास और पुत्री को मेरठ पुलिस ने जानकारी लेने के लिये बुला लिया है । शमशेर का पुत्र आमिर इन दिनों अपने पिता का कामकाज देख रहा है । शादी के कुछ दिनों बाद तक एजाज उत्तर प्रदेश के बरेली में भी रहा था । एजाज के संबंध में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी शमशेर के घर छानबीन के लिये गयी थी । पुलिस ने शमशेर के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है । हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन अपने को अनभिज्ञ बता रहा है ।