Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 दिसम्बर)

$
0
0
पटवारी को निलंबित के निर्देश विधायक और कलेक्टर हुए ग्रामीणो से हुए रू-ब-रू

vidisha news
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोगीकिर्रोदा, फूफेर, रायखेड़ी, महु और घोघरा का विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा और कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने भ्रमण कर स्थानीय रहवासियों की मूलभूत और व्यक्तिगत समस्याओं को सुना। ग्राम जोगीकिर्रोदा एवं फूफेर में पटवारी श्री मुकेश भदौरिया के संबंध में ग्रामीणो के द्वारा की गई शिकायते सही पाए जाने पर कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर ही पटवारी श्री भदौरिया को निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिए। भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक श्री मीणा ने ग्रामीणो से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने पीडि़त किसानो को बड़ी राहत मुहैया कराई है। अब किसानों को घोषणा पत्र भरने की जरूरत नही है। सीधे पीडि़त किसानों के खातो में राहत राशि जमा करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीडि़त किसान यदि अपनी बच्ची की शादी घर से करते है तो भी उन्हें 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बच्ची की शादी के लिए मुहैया कराई जाएगी। श्री मीणा ने भ्रमण के उद्धेश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्या गांव में ही हल हो इसके लिए पूरा प्रशासन गांव के दौरे पर आया है। उन्होंने इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील ग्रामीणजनों से की। ग्राम फूफेर के किसानोें ने उपार्जन केन्द्र गांव में ही खोले जाने का आग्रह किया। उन्हांेने बताया कि वर्तमान में फसल बिक्री के लिए बासौदा जाना पड़ता है। इसी प्रकार ग्राम से होकर सगड़ डेम की मायनर नहर क्रमांक-सात का काम स्वीकृत करने तथा बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही। विधायक श्री मीणा ने अधिकारियों से विचार विमर्श उपरांत इसी रबी सीजन में उपार्जन केन्द्र ग्राम में ही खोले जाने, गांव में मायनर नहर क्रमांक सात का कार्य शीघ्र कराने की घोषणा की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि भ्रमण का उद्धेश्य ग्रामीणजनों में जनजागरूकता लाना है ताकि वे शासकीय योजनाओं का लाभ यथाशीघ्र ले सकें। उन्होंने ग्राम की भौगोलिक स्थिति को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां दुग्ध उत्पादन की अपार संभावना है। उन्होंने कृषि के साथ-साथ पशुपालन को बढावा देने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम फूफेर में हाई सेकेण्डरी स्कूल खोले जाने की मांग का परीक्षण कर प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार ग्राम में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु डाॅक्टर अथवा एएनएम की व्यवस्थाओें की पूर्ति कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीडि़त किसानों के बैंक खातो में राहत राशि जमा करने की कार्यवाही क्रियान्वित है वही बीमा राशि का भुगतान फरवरी तक हो जाए के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। ग्रामीणों को पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, उद्यान विभाग के सहायक संचालक, पशु चिकित्सा सेवा और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79216

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>