नयी दिल्ली 02 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश कारण लोगों के सामने आ रही परेशानियों और सम्पति को हुए नुकसान पर आज गहरी चिंता व्यक्त की और पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा। श्री गांधी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा “चेन्नई और तमिलनाडु के बाकी हिस्सों में भारी बारिश को लेकर मैं बेहद चिंतित हूं।
मैं इस समय भारी बारिश के कारण हो रही दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों के साथ हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि जिन लोगों को मदद की जरूरत है उन तक मदद जल्द से जल्द पहुंचे। श्री गांधी ने कहा “मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे भारी बारिश और बाढ़ का सामना कर रहे लोगों को हर संभव मदद दें।”