समस्तीपुर 02 दिसम्बर, बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डा. मदन मोहन झा ने आज कहा है कि सवर्ण जाति के गरीब लोगों को भी राज्य सरकार भूमि का पर्चा देगी । डॉ. झा ने यहां पत्रकारों से कहा कि बिहार सरकार सवर्ण जाति के गरीब लोगों को तीन डिसमिल जमीन देगी । उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग एक कार्ययोजना तैयार कर रहा है जिसके तहत राज्य के सवर्ण जातियों के गरीब लोगों का सर्वेक्षण कराने के बाद उन्हें भूमि दी जायेगी ।
राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य के गरीब और वंचित पर्चाधारकों को जल्द ही सरकार जमीन खरीद कर देगी । उन्होंने कहा कि बिहार में बंदोबस्ती योजना और मजबूत किया जायेगा और इसके लिए विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं। एक प्रश्न के उत्तर में डा. झा ने कहा कि बिहार में भूमि संबंधित लंबित वादों का जल्द ही निपटारा करने का निर्देश राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारियों को दिये गये हैं । उन्होंने कहा कि राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा ।