नयी दिल्ली 02 दिसम्बर, केन्द्र ने तमिलनाडु में भीषण बारिश के कारण आई बाढ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है तथा सभी मंत्रालयों ,विभागों और संबंधित एजेन्सियों को तत्काल मदद के लिए राज्य सरकार के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र की ओर से प्रभावित राज्य को हर संभव मदद दी जायेगी । श्री सिंह ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि केन्द्र इस दुखद समय में राज्य सरकार तथा वहां के लोगों के साथ है तथा उन्हें हर तरह की मदद देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थिति पर खुद नजर रखे हुए हैं और उन्होंने केन्द्र की एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए तमिलनाडु भेजने का निर्देश दिया है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1078 शुरू किया है जो दिन रात काम करेगा।
केन्द्रीय कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में राहत और बचाव के लिए चलाये जा रहे कार्यों तथा केन्द्र सरकार की ओर से दी जा रही सहयता की समीक्षा की गई। तमिलनाडु के मुख्य सचिव की ओर से बताया गया कि अभी राज्य सरकार के पास पेयजल , खाद्य पदार्थों और दवा आदि का पर्याप्त इंतजाम है लेकिन उसे नौकाओं के परिचालन के लिए नौसेना और तटरक्षक बल के प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत है । इसे देखते हुए रक्षा मंत्रालय को इसका इंतजाम करने का सुझाव दिया गया। राज्य सरकार ने मोटर बोटों की भी मांग की है जिसे पूरा करने के कदम उठाये जा रहे हैं।
आने वाले तीन चार दिनों में मौसम विभाग की दक्षिणी क्षेत्र में और बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए बैठक में सभी मंत्रालयों, विभागों तथा अन्य एजेन्सियों से पूरी तरह तैयार रहने तथा राज्य सरकार के संपर्क में रहने को कहा गया जिससे कि किसी भी तरह की मदद को तुरंत पूरा किया जा सके। चेन्नई हवाई अड्डे में पानी भरने और वहां से उडानों का संचालन बंद होने के मद्देनजर राहत और बचाव अभियान अराकोणम , तिरूपति , तामबरम और त्रिचि हवाई अड्डों से चलाने का भी निर्णय लिया गया।