पटना 02 दिसम्बर, नेपाल से लगे बिहार के मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना के रइतपुर गांव के निकट से पुलिस ने आज 90 हजार रूपये के जाली नोट के साथ ही इस धंधे में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर रइतपुर गांव के निकट जाली नोट की एक बड़ा खेप आने वाली है । इसी आधार पर एसटीएफ की टीम ने गांव के आस-पास नाकेबंदी की । उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही इस धंधे में शामिल प्रद्युमन राम ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन उसे धर दबोचा गया ।
श्री लांडे ने कहा कि गिरफ्तार प्रद्युमन के पास से पांच-पांच सौ रूपये के 180 जाली नोट बरामद किये गये । गिरफ्तार व्यक्ति इस धंधे में लम्बे समय से लगा है और उसने आज ही नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किया था । गिरफ्तार प्रद्युमन से पूछताछ की जा रही है ।