पटना,02 दिसम्बर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में हो रही भीषण बारिश को जलवायु परिवर्तन का नतीजा बताया है। श्री कुमार ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में हो रही भारी बारिश प्राकृतिक आपदा है और यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही है। सभी लोग इससे चिंतित हैं ।यह गंभीर विषय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दो दिसम्बर है और बिहार में अभी ठंड नहीं है जबकि आमतौर पर इस तिथि तक सर्दी शुरु हो जाती थी। यह भी जलवायु परिवर्तन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तमिलनाडु में वर्षा से पीड़ितों के साथ है।उन्होंने उम्मीद जतायी की केन्द्र सरकार से तमिलनाडु को पूरा सहयोग मिलेगा और वहां के लोग इस संकट से उबरने में कामयाब होंगे।