वाशिंगटन, 03 दिसंबर, वैज्ञानिकों ने एेसी ‘एंटी एजिंग’ दवाई बनाने का दावा किया है जिससे बढ़ती हुई उम्र में न सिर्फ चुस्त दुरुस्त रहा जा सकेगा बल्कि इसके इस्तेमाल से उम्र को 120 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। न्यूजीलैंड हैराल्ड में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक एेसी दवा की खोज की है जो कोशिकाओं में आॅक्सीजन के स्तर को बढाने में मदद के साथ ही कोशिकाओं के विभाजन की अनिवार्य प्रक्रिया को भी धीमा करती है। उम्र बढ़ने के लिए इन्हीं दो कारणों को प्रमुख माना गया है।
कैलिफोर्निया में बक इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग से जुड़े उम्र संबंधी मामलों के विशेषज्ञ एवं इस शोध के प्रमुख प्रोफेसर गॉरडन लिथगो ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से इस खास मुद्दे पर शोध कर रहे हैं और कई उत्साहवर्धक नतीजे सामने भी आए हैं लेकिन अभी किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कई अहम चरण पार करने है। उन्होंने बताया कि उम्र बढाने के लिए जिस लवण को दवा के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा वह वास्तव में मधुमेह को नियंत्रित करने के काम आती है। इसका प्रयोग अभी गोलकृमी पर किया गया और यह बेहद सफल भी रहा है। शीघ्र ही इसका परीक्षण मनुष्यों पर भी किया जाएगा। प्रोफेसर लिथगो मनुष्यों पर किए जाने वाले इस परीक्षण को लेकर बेहद आशान्वित हैं।