Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

कल्चर प्रोग्राम ‘महक सितारयां दी’में पत्रकार सम्मानित

$
0
0
cultural-artist-awarded
नई दिल्ली। सोढ़ी म्यूजिक इंटरटेनर एंड पेरिस म्यूजिकल ईवन्टस् द्वारा ‘महक सितारयां दी’ प्रोग्राम का आयोजन दिल्ली हाॅट, जनकपुरी में किया गया।  इस प्रोग्राम में पंजाब के बहुरंगीय कल्चर की झलक साफ नजर आ रही थीं।  लोहड़ी एवं बैसाखी में पंजाबी लोकगीत देखने और सुनने को मिलते हैं, वैसे ही इस प्रोग्राम को देखने के बाद महसूस किया। 

इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरेश कुमार एवं बाॅडी बिल्डर मि. इंडिया, सांसी समाज के प्रधान सुभाष बिसैया, गुरू तेग बहादुर काॅलेज के चेयरमैन स. अवतार सिंह हित, गुरू तेग बहादुर काॅलेज  के मैनेजर विक्की मान, सुरजीत सिंह जितू दिल्ली प्रदेश सांसी समाज सेवा समिति के चेयरमैन रमेश राही, गणेश राही, राजू अनेजा, केशव अनेजा, रिंकू चंचल नागिया, शलेन्द्र मलिक, दीपक बिसैया, संदीप नागिया, रंधीर तंदी, डी एंड टी के अध्यक्ष सुरेश माल्हा एवं नरेश सांसी, सूरज नागिया, शंटी मलिक, सुमित सिंह छाइड़ी, राहुल सिंह छाइड़ी आदि उपस्थित थे। 

गायक पकंज नागिया, मास्टर अभिषेक बिसैया की गायकी ने सबका मनमोह लिया। एम.स्टार मलिक ने अपनी हैरत अंगेज इमेज और पाॅप सिंगिग का नजारा दिखाया। पजाबी गायकी के सुप्रसिद्व गायक सुरेन्द्र शिंदा ने ‘ऊँचा दर बाबे दा’ का भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। द्वारका दर्पण न्यूजपेपर के चीफ एडिटर सुरेश छाइड़ी को प्रोग्राम के आग्रनाइजर हंसराज नागिया ;मामाजी, एवं बलजीत सोढ़ी मेमेटों वरिष्ठ पत्रकार प्रेमबाबू शर्मा एवं सुनील सौरव एवं मिश्रीलाल लोधे को  सम्मानित किया। प्रोग्राम के अंत में मामाजी के छोटे सुपुत्र रिंकू चंचल नागिया की शादी की सालगिराह का केक काटकर सभी का धन्यवाद किया।  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>