कम वर्षा होने के कारण सूखे की मार झेल रहा झारखंड राज्य को सरकार ने भी पूरी तरह से सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सरकार ने फसल को हुए नुकसान और अनावृष्टि को आधार बनाया है।
जानकारी के अनुसार बैठक में कैबिनेट ने राज्य में सूखे से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने और केंद्रीय दल से स्थिति का आकलन कराने का अनुरोध करने का फैसला किया है। राज्य सरकार केंद्र से नेशनल डिजास्टर रीलिफ फंड (एनडीआरएफ) और स्टेट डिजास्टर रीलिफ फंड (एसडीआरएफ) से खर्च की अनुमति देने का अनुरोध करेगी।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की रिपोर्ट में भू-गर्भ जलस्तर में तीन मीटर या उससे अधिक की गिरावट की बात कही गयी है. जल संसाधन विभाग ने जलाशयों में पानी की कमी के कारण गंभीर जल संकट की आशंका जतायी है। अनाज और चारा की कमी की आशंका भी जताई गयी है।