Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद को किया नमन

$
0
0
nitish-governor-condolance-dr-rajendra-prasad
पटना 03 दिसम्बर, बिहार में देशरत्न डा राजेन्द्र प्रसाद की 131 वीं जयंती के अवसर आज कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देशरत्न डा.राजेन्द्र प्रसाद की 131 वीं जयंती के मौके पर उनका नमन किया । श्री कोविन्द और श्री कुमार ने यहां राजेन्द्र चौक स्थित डा.प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस मौके पर श्री कुमार ने चरखा काट रही महिला चरखा समिति की महिलाओं के बीच खादी का वस्त्र वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया । 

इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री राजेन्द्र घाट गये जहां डा. प्रसाद की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ,शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने भी प्रथम राष्ट्रपति को नमन किया और उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति गीत गाये । पटना में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक कार्यक्रम में डॉ प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । राज्य में कई जगहों पर डॉ प्रसाद को श्रद्धांजलि दिये जाने की खबरें मिली हैं। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles