Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

मिलान मेले में दिखेगी मिथिला पेंटिंग

$
0
0
इटली के मिलान शहर में 05 दिसंबर से आयोजित दुनिया के सबसे बड़े खुदरा व्यापार मेले में बिहार की मिथिला पेंटिंग और उत्तर-प्रदेश के बेलबूटे समेत अन्य भारतीय हस्तशिल्प उत्पाद अपनी छटा बिखेरेंगे।  हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद् (ईपीसीएच) ने आज बताया कि आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े खुदरा व्यापार मेला ‘एएफ-एल आर्टिजियानो इन फिएरा’ में वह आकर्षक और मशहूर भारतीय उत्पादों के साथ भाग लेगी। मेले का आयोजन मिलान में 05 से 13 दिसंबर तक किया जायेगा। इसमें परिषद् इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) के साथ मिलकर हिस्सा ले रहा है। 

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक श्री राकेश कुमार ने कहा, “इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के 11 सदस्यीय निर्यातकों का दल भाग लेगा। इनके अलावा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पाँच अग्रणी हस्तशिल्पी भी भाग लेंगे और वहाँ अपनी कुशलता प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए आँध्र प्रदेश के चाँदी के जरदोजी, बिहार की मिथिला पेंटिंग, जोधपुर की ऊँट की चमड़ी के आभूषण, छत्तीसगढ़ के काँसा एवं उत्तर प्रदेश का बेल-बूटे का काम शामिल है।” 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>