देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक और शोध संस्थानों में शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर की एक शाखा लखनऊ में भी खुल सकती है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से अमौसी हवाई अड्डे के पास 20 एकड भूमि देने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से भेजा गया है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि युवाओं को शोध और प्रशिक्षण के लिए लखनऊ में परिसर की जरुरत है।