Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
विधायक बिलवाल ने 11 करोड से अधिक लागत के बैराज निर्माण का किया भूमिपूजन

jhabua-news
झाबुआ---प्रदेष के षिवराजसिंह चैहान की सरकार द्वारा इस आदिवासी अंचल के तेजी से विकास के लिये व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जा रहा है तथा कृशि क्रांति के क्षैत्र में झाबुआ जिला भी अग्रणी जिलों में षुमार हो सकें इसके लिये सिंचाई साधनों के विस्तार में सहायता दी जा रही है। ग्रामीण अंचलों का तेजी से विकास हो तथा सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर हितग्राही को प्राप्त हो इसके लिये प्रदेष सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उक्त उदगार झाबुआ विधायक षांतिलाल बिलवाल ने षुक्रवार को विधानसभा क्षैत्र में 11 करोड से अधिक की लागत के तीन बैराज निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। विधायक बिलवाल ने भमरदा में 4 करोड 11 लाख की लागत के बैराज का भूमिपूजन किया, वही कल्याणपुरा में 4 करोड 55 लाख की लागत से तथा राणापुर जनपद के बल्दी माल में 2 करोड 71 लाख की लागत के बैराज निर्माण का भूमिपूजन विधिविधान से किया। इस अवसर पर बडी संख्या में अंचल के सरपंच, पंच, तडवी सहित भाजपा के मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भुरू चैहान, मूलचंद्र बामनिया, मेगती अमलियार, रामचंद्र भूरिया, गोपाल निनामा, भंवरसिंह बिलवाल, भानु भूरिया, गोविंद अजनार, थावरसिंह भूरिया, नाना पांगला अजनार सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे। बिलवाल ने कहा कि क्षैत्र का विकास करना उनका एकमात्र लक्ष्य है और आगामी दिनों में पूरे क्षैत्र में प्रदेष सरकार निर्माण व विकास कार्यो के माध्यम से क्षैत्र के कायाकल्प की दिषा में कोई कमी नही रखेगी।

जिला कांग्रेस ने दी टांट्या मामा को श्रद्वांजलि

झाबुआ---देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टांट्या भील (मामा) को उनके पूण्यतिथि पर उन्हें जिला कांग्रेस द्वारा भावभरी श्रद्वांजलि अर्पित की गई। आज सबेरे जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने बस स्टैण्ड स्थित टांट्या भील की प्रतिमा पर पूष्पहार चडाकर अपनी श्रद्वांजलि दी। वहीं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में श्री टांट्या भील को एक साहसिक योद्वा बताते हुए कहा कि टांट्या मामा हमेशा ब्रिटिश सरकार एवं उनसे जुड़े अमीर चाटुकारों से बेहद नफरत करते थे तथा हमेशा ब्रिटिश सरकार की अधीनता से भारत को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया। वे एक किसान के पुत्र थे तथा ब्रिटिश सरकार व उनकी नीतियों के घोर विरोधी थे। सुश्री भूरिया ने कहा कि टांट्या भील ने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नही की। ऐसे महान सपूत की पूण्यतिथि पर हम उनको हमेशा नमन करते है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष जसवंत सिंह भाबर, युवा अध्यक्ष विजय भाबोर, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, विनय भाबोर, पूर्व विधायकगण सहित जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारीगण टांट्या भील को उनकी पूण्यतिथि के अवसर पर अपनी ओर से श्रद्वांजलि अर्पित की।

छेडछाड का अपराध कायम
      
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि परिवार वाले बाहर गये हुए थे। आरोपी भारू पिता धुमा मावी निवासी आम्बा घर में अंदर आया व परिवार के बारे में पुछने के बाद बुरी नीयत से हाथ पकडा, फरियादी के घर से बाहर आने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 739/15, धारा 452,354,506 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मानसिक विकलांग के साथ किया बलात्कार 

झाबुआ----फरियादिया ने बताया कि पीडिता, उम्र 20 वर्ष जो की मानसिक रूप से कमजोर व गुंगी है, के साथ आरोपी भेाला पिता मंग हरिजन, निवासी किशनपुरी ने जबरन खोटा काम किया व फरि0 के आनेे पर भाग गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 740/15, धारा 376 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ--- फरियादी नानसिंह पिता मकना डावर, निवासी सेमलखेडी ने बताया कि दरू पिता मकना डावर, उम्र 25 वर्ष निवासी सेमलखेडी की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 46/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>