Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (04 दिसम्बर)

$
0
0
आग्नेय शस्त्रों एवं अन्य घातक हथियारों का प्रदर्शन प्रतिबंधित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धाराओं के तहत प्रदत्त की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए सीहोर तथा शाहगंज नगरीय क्षेत्र की राजस्व सीमाओं के क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर आग्नेश शस्त्रो एवं अन्य घातक हथियारों को लेकर ना तो चलें और ना ही उनका प्रदर्शन करें के आदेश जारी कर दिए है। संबंधित क्षेत्रो में उक्त आदेश 27 दिसम्बर 2015 तक प्रभावशील होगा। जारी आदेश कानून एवं व्यवस्थाओं के कार्यो में लगे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों और कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं अन्य लोक सेवकों पर लागू नही होगा। जारी आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ-साथ संबंधित राजस्व, निकाय, जनपद कार्यालयों के अलावा थाना कार्यालयो के सूचना पटल पर भी चस्पा कराई जाए इसके अलावा निकाय क्षेत्रो के प्रमुख सह दृष्टिगोचर सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कराने के निर्देश दिए गए है।

विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

sehore news
जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम शाखा तथा रेड रिबन क्लब की ओर से गत दिवस छात्र-छात्राओं ने विषाल जनजागरूकता रैली निकालकर एड्स जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुती चंद्रषेखर आजाद शासकीय पी.जी. काॅलेज एवं शास. उत्कृष्ट उच्च.माध्य.वि़द्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रस्तुत की गई। जागरूकता रैली  अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से रवाना होकर कोतवाली चैराहा,पान चैराहा,गांधी रोड,तहसील चैराहा,लिसा टाॅकीज होते हुए जिला चिकित्सालय सीहोर मेें पहंुचकर एन.एस.एस.पी.जी.काॅलेज एवं उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती के साथ संपन्न हुई। इसके उपरांत छात्र-छात्रओं ने ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र में एड्स विषय पर परिचर्चा मंे भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता,जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा,सिविल सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी,पैथालाॅजिस्ट डाॅ.पी.एस.आर्मों,डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव,डिप्टी मीडिया आॅफिसर सुश्री उषा अवस्थी,आर्टिस्ट श्री आर.के.तुली,अर्बन स्वास्थ्य कार्यक्रम से स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती संजुलता भार्गव,एड्स नियत्रण् कार्यक्रम के सलाहकार श्री तिग्गा,पुष्पा साहू,श्री तकेसिंह सहित ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षु छात्रओं सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि विष्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता रैली में विभिन्न शासकीय स्कूलों के करीब 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस संबंध में जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा ने बताया कि भारत उन देषों में शामिल है,जहां अभी एच.आई.व्ही.संक्रमित दस प्रतिषत से कम लोगों को ही एआरटी मुहैया हो पाती है। इसके साथ ही दवाओं की कमी की अपन समस्या तो है ही। सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने एड्स से बचाव पर जोर देते हुए इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि एड्स को होने ही न दिया जाए इसके लिए जानकारी ही बचाव है। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क ग्रुप में सुईयों के जरिए नषे के आदी लोग शामिल होते हैं,इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध करने वाले लोग भी शामिल होते हैं। अगर हमें एचआईवी को फैलने से रोकना है,तो हमें इस प्रकार के लोगों के पुनर्वास और इलाज के पुख्ता इंतजाम करने होंगे। आज आयोजित रैली में रेड रिबन क्लब शासकीय पीजी काॅलेज सीहोर,षासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर,महात्मा गांधी काॅलेज सीहोर,शासकीय कन्या पाॅलिटेक्नीक महाविद्यालय सीहोर ने रैली एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर ग्राम जताखेड़ा एवं बिजौरी में भी नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम की सफलता के लिए एनएसएस अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार राय,श्री दिनेष शर्मा,कलावती जाटव,मेघा परमार,षषांक मोहित विष्वकर्मा, स्वयं सेवी संस्था नषा मुक्ति केन्द्र से कृष्णकांत विष्वकर्मा,चैतन्य महाप्रभु संस्था से विनोद राजपूत,पीजी काॅलेज से श्रीमती नौरा,रूप कुमार,गल्र्स काॅलेज से सुश्री मंजरी अग्नीहोत्री इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 79236

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>